नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वुडवर्ड पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा लोगो को किया गया जागरूक
भदोही। नाटक आया-नाटक आया, साथ मे एक सन्देशा लाया के माध्यम से नगर के सिविल लाइन रोड स्थित वुडवर्ड पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई जो जगह-जगह नाटक के माध्यम से समाज मे फैली तमाम कुरीतियों को लेकर लोगो को जागरूक किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा नाटक के माध्यम से दहेज प्रतिषेध, बाल विवाह, बालिकाओं के प्रति हिंसा, अपराध करने वालो की पहचान उजागर करना सहित नशा मुक्ति, जातिवाद, साइबर क्राइम मानसिक तनाव, फूड बेस आदि विषयों को लेकर समाज को जागरूक करने का काम किया गया। वुडवर्ड पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल शालिनी मेहरा ने बताया कि सामाजिक, आर्थिक, व्यवहारिक, राजनीतिक दृष्टि से देखा जाय तो यह सभी चीजें चर्चा का विषय है और समाज के हर वर्ग के लिए समस्या है, जिससे कहीं न कहीं हर समाज हर पीढ़ी जूझ भी रही है। कहा इसे खत्म करने के लिए हम सबको आगे आना होगा तभी जाकर हमारा समाज एक सूत्र में बंधा हुआ नजर आएगा। वुडवर्ड पब्लिक स्कूल के प्रबंधक पुनीत मेहरा ने कहा समाज को जागरूक करने के लिए स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकालकर, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को समाज मे फैली बुराइयों को बताया जा रहा है। कहा आज हमारा समाज इन सब कुरीतियों से जूझ रहा है जिसको लेकर हमें आपसे में एक दूसरे से संवाद करना चाहिए और हमें समझना पड़ेगा, एक दूसरे का सहयोग करना पड़ेगा, जब तक हम समझेंगे नही हम सफल नही होंगे। कहा यह ऐसे मुद्दे हैं जो गरीब से लेकर उच्च वर्ग तक इन सब मुद्दों को लेकर झेलता है। कहा आइए हम सब मिलकर दहेज प्रतिषेध, बाल विवाह, जातिवाद और समाज को नशा मुक्त करें।