सम्भल। गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन असली अ राजनीतिक का धरना नहर निर्माण खंड 9 के कार्यालय पर पूर्व नियोजित कार्यक्रम शुरू किया गया आज के धरने की अध्यक्षता मास्टर जयवीर सिंह यादव व संचालन मोहम्मद बारिश ने किया जैसा की पूर्व में भी बी के यू असली द्वारा संभल के मूसापुर व अजझरा के बीच में निर्माण दिन मध्य गंगा नहर जो कि नहर निर्माण खंड 8 बुलंदशहर के अधीन नहर का निर्माण किया गया है उक्त नहर पर लगभग दो दर्जन गांवों को जोड़ने वाले दो पक्के मार्ग हैं उन दोनों पक्के मार्गों पर पुल निर्माण की मांग लगातार क्षेत्र वासियों व बी के यू असली द्वारा लगातार उठाई जा रही है कई बार विभाग को ज्ञापन दिए जा चुके हैं किंतु विभाग द्वारा अभी तक किसी भी रास्ते पर पुल निर्माण का आदेश नहीं किया गया है इसी संदर्भ में एक सप्ताह पूर्व बी के यू असली द्वारा उप जिला अधिकारी संभल को ज्ञापन देकर 11 जुलाई 2024 से नहर निर्माण खंड 9 पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया था इसी क्रम में जब आज नहर कार्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू किया गया तब किसानों के बीच में अधिशासी अभियंता मध्य गंगा नहर निर्माण खंड 9 संभल समस्या के समाधान के लिए कुछ समय मांगा बाद में बी के यू असली व अधिशासी अभियंता के बीच वार्ता में तय किया गया की दोनों पुल व अन्य समस्याओं को लेकर बी के यू असली नहर निर्माण खंड के संभल व बुलंदशहर के अधिशासी अभियंताओं के बीच 15 जुलाई 2024 को वार्ता करके सभी समस्याओं का समाधान करवाने पर सहमति बनते हुए आज का आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया गया आज के इस कार्यक्रम में ऋषभ चौधरी, संजीव गांधी ,राजपाल सिंह यादव, दिलशाद हुसैन सुलेमान,जोगिंदर सिंह,होशियार सिंह, अर्जुन सिंह, योगेंद्र सिंह,बिलाल ,अजीम ,नाजिम जिया, सफीक आदि लोग मौजूद रहे।