दिल्ली: एमसीडी सदन की बैठक में हंगामा, पार्षदों में नोकझोंक; ‘आप’ ने की रमेश बिधूड़ी के त्यागपत्र की मांग

Share

दिल्ली: एमसीडी सदन की बैठक में हंगामा, पार्षदों में नोकझोंक; ‘आप’ ने की रमेश बिधूड़ी के त्यागपत्र की मांग

दिल्ली-एनसीआर
आप पार्षद मोहिनी की ओर से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के संसद में दिए गए विवादित बयान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव प्रस्तुत करने के दौरान हंगामा हुआ। एमसीडी के सदन की बैठक में मंगलवार को सत्तारूढ़ आप व विपक्षी दल भाजपा व कांग्रेस के पार्षदों ने अलग-अलग मुद्दों पर कई बार हंगामा किया। इस कारण बैठक में पहले तो डेंगू के बढ़ रहे प्रकोप पर समय से चर्चा शुरू नहीं हो सकी, वहीं बाद में चर्चा अधूरी रह गई। पहली बार हंगामा होने पर मेयर ने 15 मिनट तक बैठक स्थगित करनी पड़ी, वहीं दूसरी बार पहले आप व भाजपा की महिला पार्षदों में नोकझोंक होने और कांग्रेस पार्षदों के वेल में आकर हंगामा करने के कारण डेंगू पर चर्चा बीच में छोड़कर एजेंडा पास करके बैठक स्थगित करनी पड़ी। आप पार्षद मोहिनी की ओर से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के संसद में दिए गए विवादित बयान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव प्रस्तुत करने के दौरान हंगामा हुआ। उनके प्रस्ताव पढ़ने के दौरान भाजपा के तमाम सदस्यों ने विरोध करना आरंभ कर दिया और वे अपनी सीटों पर खड़े होकर स्थायी समिति व वार्ड समिति के गठन की मांग को लेकर केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी करने लग गए। वहीं आप पार्षदों ने शोरशराबे के बीच निंदा प्रस्ताव पास करते हुए रमेश बिधूड़ी के त्यागपत्र की मांग की। इसके बाद वे प्रधानमंत्री के खिलाफ नारे लगाने लग गए। पार्षदों के शांत नहीं होने पर मेयर शैली ओबेराय ने 15 मिनट के लिए बैठक स्थगित कर दी। इस बीच कांग्रेस के पार्षदों को बोलने का अवसर दिया गया। इस दौरान कांग्रेस के सभी पार्षद खड़े हो गए, मगर एक पार्षद को बोलने का अवसर दिया। पार्षद ने कहा कि उन्हें भत्तों में बढ़ोतरी नहीं, बल्कि विकास कार्यों के लिए फंड चाहिए। इस बीच कांग्रेस के कुछ पार्षद अपनी साटों पर, तो कई पार्षद मेरे सामने अपनी इस मांग के संबंध में लिखी तख्तिया लेकर पहुंच गए। बैठक में छह प्रस्ताव पास बैठक छह प्रस्ताव पास किए गए, जबकि मकानों का नक्शा पास करने के दौरान विकास शुल्क लेने व शिक्षा समिति के अधिकार कम करने संबंधी दो प्रस्ताव स्थगित किए। इसके अलावा सभी गांवों को हाउस टैक्स से मुक्त करने व गांवों में भवन उपनियम लागू नहीं करने का प्रस्ताव आयुक्त के पास भेजा है। यह प्रस्ताव भाजपा पार्षदों की ओर से लाया गया था। मेयर ने बताया कि गांधी नगर मार्केट का 162 करोड़ रुपये से पुनर्विकास करने, पूरी दिल्ली में एलईडी लाइट्स लगाने, अनुबंधित कर्मचारियों के संबंध में प्रस्ताव पास किया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि डेंगू का लार्वा नष्ट करने के लिए दवाई का अगले साल तक के लिए पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है। इसके लिए 25 हजार किलो से अधिक दवाई मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *