स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने नशे के खिलाफ , पलवल शहर में चलाया डाग स्क्वायड के साथ सर्च अभियान

Share
स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने नशे के खिलाफ , पलवल शहर में चलाया डाग स्क्वायड के साथ सर्च अभियान।
पहल टूडे रतन सिंह
पलवल हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख ओ. पी. सिंह, आई.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक निकिता गहलोत के नेतृत्व में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट फरीदाबाद ने पलवल शहर के ढाबों व पान बीड़ी के खोखे को चेक किया। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए युनिट फरीदाबाद प्रभारी निरीक्षक अशोक डागर ने बताया कि उप निरीक्षक जसवीर सिंह के नेतृत्व में एक टीम तैयार की गयी। इस टीम मे महेंद्र सिंह, मनजीत सिंह, गौरव, रोहित, दीपक व नंद किशोर को शामिल किया गया। टीम ने पुलिस लाइन पलवल से डॉग स्क्वाड को साथ लेकर रेड की। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फरीदाबाद के इंचार्ज इंस्पेक्टर अशोक डागर ने आम जन से अपील करते हुए बताया कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई देता है तो बेफिक्र होकर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर नंबर 90508–91508 पर सूचना दे सकते हैं सूचना देने वाले का नाम पता पूर्णता गुप्त रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *