अज्ञात कारणों से लगी आग में पाँच घर जलकर राख, मौके पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड टीम,ग्रामीणों ने पंपिंग सेट चला कर पाया आग पर काबू
पंकज मिश्र
महराजगंज तराई (बलरामपुर )/थाना क्षेत्र के महादेव गोसाई गांव में बृहस्पतिवार को लगभग तीन बजे दिन में अज्ञात कारणों से पप्पू के घर में आग लग गई। जिसके कारण घर में रखा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। देखते देखते आग की लपटे पांच घरों में पहुंच गई। जिससे घर में रखा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। साथ ही पप्पू की एक मवेशी भी आग में झुलस गई। किसी तरह ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आज पर काबू पाया। गांव के ही प्रवेश मिश्रा ने फायर ब्रिगेड को फोन किया लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं आई। जिन घरों के गृहस्थी जलकर राख हुआ है किशोरी, रामजिवान, मुलायम, खंन्नू है। क्षेत्रीय लेखपाल राजू यादव ने बताया कि क्षति का आकलन करके रिपोर्ट विभाग के उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।