सुरेश पाण्डेय उर्फ टीटी साहब पहली बार बने सभापति
सुरेश पाण्डेय उर्फ टीटी साहब चार वोट से जीतकर बने सभापति सहकारी संघ बेल्थरारोड के चुनाव में 8-4 से हुई जीत
आशुतोष कुमार मिश्र बेल्थरारोड
जनपद बलिया के उ.प्र.सहकारी संघ बेल्थरारोड के सभापति का गुरुवार को चुनाव काफी गहगागहमी के बीच सकुशल संपन्न हो गया जहां सुरेश पाण्डेय उर्फ टीटी साहब चार वोट से जीतकर पहली बार सभापति बने जबकि संजय यादव उपसभापति के पद पर निर्विरोध चुने गए चुनाव को लेकर सहकारी संघ पर सुबह से ही गहमागहमी रहा चुनाव अधिकारी दयानंद वर्मा के मौजूदगी में सभापति पद के लिए सुरेश पाण्डेय उर्फ टीटी साहब और पंकज मिश्र दोनो उम्मीदवारों अपनी अपनी दावेदारी पेस कर दी दोपहर बाद तक गुटबंदी के बीच चुनाव शुरु हुआ और एक एक वोट के लिए तनाव की स्थिति बनी रही चुनाव परिणाम आते ही आठ वोट पाकर सुरेश पाण्डेय चार वोट से निर्वाचित घोषित किए गए जिसके बाद सुरेश पांडेय के समर्थकों में खुशी व्याप्त हो गई जबकि पंकज मिश्र के हरने पर उनके समर्थकों में मायूसी छा गई चुनाव परिणाम आते ही सीयर ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर नव निर्वाचित सभापति सुरेश पाण्डेय उर्फ टीटी साहब उपसभापति संजय यादव समेत अन्य सभी सदस्यों को बधाई दी इस दौरान हारने वाले प्रत्याशी पूर्व मण्डल अध्यक्ष पंकज मिश्र ने जिलाध्यक्ष भाजपा संजय यादव पर हार का ठिकड़ा फोरते हुए कहा कि जिलाध्यक्ष ने मनमानी किए है