थारू जनजाति महिलाओं को संस्था द्वारा वितरित किया गया 50 सिलाई मशीन टूल किट
आशुतोष चौधरी
पचपेड़वा (बलरामपुर)/पचपेडवा के थारू जनजाति क्षेत्र विशुनपुर विश्राम में पूर्व प्रधान सुशीला देवी के निवास स्थान पर आयोजित कार्यक्रम में राजेंद्र प्रसाद सेवा संस्थान संत कबीर नगर द्वारा कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के सहयोग से टूल किटस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 50 हस्त शिल्पियों को सिलाई मशीन टूल किट्स वितरण किया गया जिसमें नंदिनी,माया, दुर्गावती,आराधना, लक्ष्मी,संगीता,अंजली,विनीता, प्रिती,ममता, मुन्नी देवी, समेत कुल 50 आर्टिजन को जरी एंड जरी गुड्स क्राफ्ट के तहत सिलाई मशीन एवं टूल किड्स वितरण किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम एच पी ओ श्री राम त्रिपाठी, संस्था कोषाध्यक्ष कंचन मुन्नी देवी थारू समेत आदि लोग उपस्थित रहे।