मेडिकल बैंक का शुभारंभ 3 दिसंबर  को होगा 

Share
मेडिकल बैंक का शुभारंभ 3 दिसंबर  को होगा
ललितपुर- जैन सेवा समिति की बैठक जनक जननी वृद्ध आश्रम में आयोजित की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद एवं जगत पूज्य मुनिश्री सुधा सागर जी महाराज के प्रेरणा से श्री दिगंबर जैन पंचायत समिति ललितपुर के अंतर्गत जैन सेवा समिति द्वारा जनक जननी वृद्ध आश्रम का संचालन पारसनाथ कॉलोनी ललितपुर में महिला वृद्ध आश्रम के रूप में किया जा रहा है जिसमें लगभग आठ महिलाएं लाभांवित हो रही है अब जैन सेवा समिति द्वारा सेवा के क्षेत्र में सर्व समाज के लोगों को हाइड्रोलिक पलंग व्हीलचेयर, वॉकर, रबड़ वाले गद्दे  एवं सक्शन मशीन  निशुल्क उपयोग हेतु उपलब्ध कराने के लिए जनक जननी मेडिकल बैंक का शुभारंभ दिनांक 3 दिसंबर दिन रविवार को जनक जननी वृद्ध आश्रम पारसनाथ कॉलोनी में सुबह 10:30 बजे किया जाएगा जिसमें जो भी मरीज को उपयोग के लिए आवश्यकता होगी उसके लिए जननी मेडिकल बैंक से निशुल्क मेडिकल उपकरण दिए जाएंगे जिसके लिए सुधीर जैन सिंचाई विभाग को जनक जननी मेडिकल बैंक का प्रभारी नियुक्त किया गया जिनसे फोन कर इस नंबर 91404 62954 पर आप संपर्क कर सामग्री प्राप्त कर सकते हैं बैठक में  सुरेश बाबू जैन एडवोकेट,  सतीश जैन बंटी उपाध्यक्ष,  सुधीर जैन,  संजीव अनोरा ,  शशांक जैन एडवोकेट , दीपक बुखारिया, सत्येंद्र जैन एवं मनीष नायक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *