सीएचसी कोंच में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य मेले का किया गया आयोजन, मिले 11 रोगी
कोंच। सीएचसी कोंच में मंगलवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें 121 व्यक्तियों का परीक्षण किया गया जिसमें कुल 11 व्यक्ति मानसिक रोगी पाए गए। इन 11 रोगियों में से गंभीर एक रोगी को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
मानसिक स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया ने फीता काटकर किया। मेले में आए एसीएमओ डॉ. अरविंद भूषण ने इस दौरान उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि मानसिक रोगी अपना इलाज कराएं, झाड़-फूंक में समय बर्बाद न करें। सरकार मानसिक रोगियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर रही है। प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर मानसिक रोगियों के इलाज हेतु विशेषज्ञ चिकित्सक हैं और आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध हैं। महेश कुमार ने गुटखा तंबाकू से मनुष्य के शरीर में होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस दौरान सीएचसी प्रभारी डॉ. अनिल कुमार शाक्य, भाजपा जिला मंत्री अंजू अग्रवाल, उरई से आईं डॉ. अर्चना, दिनेश कुमार, डॉ. करन सिंह गौर, डॉ. राजीव गौतम, डॉ. मोनिका कटियार, डॉ. सविता पटेल, फार्मासिस्ट वीरेंद्र सिंह, विनोद गुप्ता आदि मौजूद रहे।