सफाई, प्रकाश,जल,व्यवस्था चाक-चौबंद प्रधान दानिश
गढ़मुक्तेश्वर
ब्लॉक सिंभावली क्षेत्र के गांव हरोड़ा में सफाई,प्रकाश,जल व्यवस्था चाक-चौबंद बनी हुई है! गांव में सर्व समाज के लोग खुशहाली का जीवन जी रहे हैं !ग्राम प्रधान हरोड़ा दानिश अली ने गांव में सफाई व्यवस्था लाइट प्रकाश जल व्यवस्था चाक-चौबंद गंदे पानी की निकासी पर भी विशेष ध्यान देते हैं ! ग्रामीणों के घर से निकलने वाले गंदे पानी को इधर-उधर ने बहाकर तालाब में डाला जा रहा है! ग्राम प्रधान के द्वारा तालाबों का भी सौंदर्य करण कराया गया,तालाबों को की साफ सफाई कराकर तालाबों में मच्छी पाली जा रही है ! जिससे प्रदेश के राजस्व को लाखों रुपए का लाभ होगा, ग्राम प्रधान हरोड़ा दानिश अली व ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया, गांव में सर्व धर्म के लोग खुशहाली का जीवन जी रहे हैं ! ग्राम प्रधान द्वारा सर्वधर्म के लोगों के साथ मिलकर गांव के विकास कार्यों की नीति बनाते हैं, और गांव को स्वच्छ बनाने व ग्रामीण के विकास में सहायक योजना बनाकर गांव को विकास के पथ की ओर ले जा रहे हैं! ग्राम प्रधान दानिश अली के द्वारा गांव में किया जा रहे विकास को लेकर ग्रामीण खुशी का इजहार करते हैं, !