*जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह ने अपने कार्यालय पर सुनी जन शिकायतें*
*गाजियाबाद।* जिलाधिकारी महोदय श्री राकेश कुमार सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय पर जन शिकायतें सुनी गई। जिसमें शिकायतकर्ताओं द्वारा अनेक शिकायतें दी गई। जिनमें ब्लॉक मुरादनगर के एक शिकायत कर्ता ने शिकायत की कि उनके गांव कुल्हेडा में अम्बेडकर पार्क के समीप खंडजा खराब हैं। जिलाधिकारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बंधित बीडीओ को त्वरित कार्यवाही करते हुए नियमानुसार खडंजा बनवाने के निर्देश दिए। वहीं लोनी की महिला द्वारा शिकायत की गई कि उसने अपनी जमीन किसी को बेच दी थी लेकिन उसके द्वारा दिए गए चैक बाउंस हो गए हैं और वह अब जबरन जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है। जिलाधिकारी ने सम्बंधित क्षेत्र के एससीपी व एसडीएम को उक्त शिकायत भेजी और उस पर त्वरित निष्पक्षता के साथ गुणवत्तापूर्ण निराकरण कराने के लिए निर्देशित किया। वहीं एक ग्राम पंचायत में समय से कार्य पूर्ण ना होने पर सम्बंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण का नोटिस भेजा। इस अवसर पर अनेक लोगों द्वारा जिलाधिकारी को लिखित में शिकायतें प्रस्तुत की गई जिनमें से अनेक शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।