स्मार्टफोन से अच्छाई ग्रहण करें और आगे बढे छात्राएं: रूबी प्रशाद

Share
स्मार्टफोन से अच्छाई ग्रहण करें और आगे बढे छात्राएं: रूबी प्रशाद
सोनभद्र। गुरुवार को राजकीय महिला महाविद्यालय, राबर्टसगंज में स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि  रूबी प्रसाद अध्यक्ष नगरपालिका परिषद एवं प्राचार्य डॉ० वन्दना व प्राध्यापक गण द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के पश्चात कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात तान्या गुप्ता, कली ठाकुर व रेखा ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की एवं अतिथि देवो भव की परम्परा को साकार करते हुए महाविद्यालय की छात्रा खुशी व जिज्ञासा ने स्वागतगीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि  रूबी प्रसाद ने कहा कि, मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन देने का वादा किया था जो उसे पूरा कर रही है। स्मार्टफोन के माध्यम से छात्राएँ अपने जीवन में तकनीक से जुड़कर अपनी शिक्षा के स्तर में विकास करें। प्राचार्या डॉ० वन्दना ने कहा कि, कोरोना काल में डिजिटल एजुकेशन की महत्ता को देखते हुए प्रदेश सरकार स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को स्मार्टफोन दे रही है, जिससे तकनीकि शिक्षा का प्रचार प्रसार होगा। आप इस स्मार्टफोन से अच्छाई ग्रहण करें और आगे बढ़ने का काम करें। कार्यक्रम में मंच संचालन कर रहे नोडल अधिकारी डॉ0 गिरीश कुमार ने कहा कि, आधुनिक युग में पढ़ाई में किसी प्रकार की कोई बाधा न हो इसलिए सरकार शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्मार्टफओन दे रही है, परन्तु इसका सदुपयोग होना चाहिए। इस अवसर पर भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष संजय जयसवाल, सभासद अनवर अली, डॉ0 दिलीप कुमार सिंह, डॉ0 प्रभात कुमार पाण्डेय,  मंजूषा राय, रवीन्द्र यादव, विकास कुमार एवं सोनभद्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *