योगी आदित्यनाथ ने किया फायर स्टेशन का वर्चुअल लोकार्पण

Share
योगी आदित्यनाथ ने किया फायर स्टेशन का वर्चुअल लोकार्पण
जहाँगीराबाद फायर स्टेशन को मिला एक और फायर ट्रक
जहांगीराबाद। नगर के चांदौक दोराहे के निकट स्थित नवनिर्मित फायर स्टेशन का सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास से ही वर्चुअल लोकार्पण किया। इस मौके पर जहांगीराबाद फायर स्टेशन को एक और फायर ट्रक की सौगात भी मिली है।
     गुरुवार की सुबह साढ़े 10 बजे जहांगीराबाद स्थित फायर स्टेशन पर लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ऑनलाइन माध्यम से मौके पर मौजूद लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उद्बोधन सुना। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता अशोक शर्मा और पालिकाध्यक्ष किशनपाल सिंह लोधी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख पति मनोज प्रधान तथा भाजपा नेता अतुल गर्ग मौजूद रहे। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने मुख्य तथा विशिष्ट अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया। लगभग 11 बजे लखनऊ से ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 38 अग्निशमन केंद्रों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसके साथ ही 35 अग्निशमन वाहनों को भी सीएम योगी ने हरी झंडी दिखाकर लखनऊ से रवाना किया। जहाँगीराबाद अग्निशमन केंद्र पर लगे शिलापट का भाजपा नेता अशोक शर्मा ने फीता काटकर लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जल्द ही उत्तर प्रदेश ऐसा राज्य बनने जा रहा है जहां तहसील स्तर पर भी अग्निशमन केंद्र स्थापित होंगे। यह क्रम यहीं नहीं रुकेगा बल्कि समय के साथ साथ इनका आधुनिकरण करने के लिये भी सरकार प्रयासरत रहेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिटी मजिस्ट्रेट चंद्रप्रकाश प्रियदर्शी ने व संचालन सीएफओ प्रमोद शर्मा ने किया। इस मौके पर एसपी क्राइम राकेश मिश्र, सीओ अनूपशहर डॉ अनूप सिंह, कोतवाली प्रभारी रमाकांत पचौरी, राजेंद्र शर्मा गहना, सोहनपाल सिंह, मुकेश गुप्ता, शिवकुमार गर्ग, गोपाल लोधी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *