वार्ड सभासद ने भूमि पूजन कर लाखों की लागत से दो सड़कों का फीता काटकर लोकार्पण करते हुए निर्माण कार्य चालू कराया।
(सादिक सिद्दीक़ी)
कांधला।कस्बे के मोहल्ला शेखजादगान वार्ड नंबर पांच में वार्ड सभासद ने भूमि पूजन कर लाखों की लागत से दो सड़कों का फीता काटकर लोकार्पण करते हुए निर्माण कार्य चालू कराया। इस दौरान वार्ड के कई लोगों ने मिठाई बाटकर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर कई लोग मौजूद रहे। कस्बे के मोहल्ला शेखजादगान स्थित वार्ड नंबर पांच में जार्जर सड़क होने से जल भराव सहित सड़कों पर कीचड़ भरा होने के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। मोहल्ले के लोगों ने मामले की शिकायत पालिका अध्यक्ष सहित वार्ड सभासद से करते हुए निस्तारण की मांग की थी। शासन से दो सड़कों की स्वीकृति मिलने के बाद सोमवार को वार्ड सभासद यशु सैनी के द्वारा दो सड़कों का फीता काटकर लोकार्पण किया गया। सभासद ने कई लोगों के साथ मिलकर विधि विधान के साथ भूमि पूजन किया और ग्यारह लाख रुपए की लागत से दो सड़कों का निर्माण कार्य चालू कराया। सड़कों पर निर्माण कार्य चालू होने से मोहल्ले के लोगों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा,और वार्ड वासियों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। भाजपा सभासद यशु सैनी का कहना हैं, की अपने वार्ड में विकास कराना ही उनकी पहली प्राथमिकता है।