पटवध बसकटवां कुरुहुल सम्पर्क मार्ग में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Share
पटवध बसकटवां कुरुहुल सम्पर्क मार्ग में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
सोनभद्र। विकास खण्ड चोपन के पटवध बसकटवां-कुरूहुल सम्पर्क मार्ग निर्माण के महज पन्द्रह दिनों के बाद उखड़ कर जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो गया है और मार्ग की हालत दयनीय हो गयीं है। इससे ग्रामीण, राहगीर और वाहन चालक काफी परेशान हैं। जगह-जगह गड्ढा युक्त मार्ग लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। कई बार तो इस सड़क पर दुपहिया वाहन चालक गिरकर घायल हो जाते हैं और कई बार तो उनकी जान पर बन आती है। मजे की बात यह है कि, मार्ग का निर्माण महज़ दो सप्ताह पूर्व हुआ है। इससे खफा ग्रामीणों ने आंशिक रूप से मंगलवार की सुबह  नारेबाजी कर प्रर्दशन किया। स्थानीय युवा नेता आशुतोष गुप्ता का कहना है कि, जल्द आरसीसी रोड एवं रोड के दोनों पटरी में कवर्ड नाली निर्माण कार्य सही तरीके से एक माह के भीतर नहीं हुआ तो हम सब मिलकर बड़े पैमाने पर जन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।  जिसकी सम्पुर्ण जिम्मेदारी संबंधित लोक निर्माण विभाग की होगी। प्रदर्शन एवं सड़क जाम करने वालों में प्रमुख रूप से अमरजीत सिंह, अदलगंज के ग्राम प्रधान अशोक मौर्या, कमलेश मौर्या, शशीकांत मौर्या, शिव मूरत गुप्ता, संजय तिवारी, रामबली गोंड, रामबिलाश‌ साहनी समेत सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *