शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं

Share

शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं

बहराइच   यूपी अरबी फारसी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देशन में आज जनपद बहराइच सभी 11 परीक्षा केंदो पर  शांति पूर्ण माहौल में प्रारम्भ हो गई |
इस दौरान यूपी अरबी फारसी मदरसा बोर्ड की मुंशी मौलवी आलिम, कामिल और फाजिल की परीक्षा के प्रथम दिन की प्रथम पाली में कुल 1210 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था जिसमें से 1062 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए तथा 148 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे इस प्रकार 87.77 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि द्वितीय पाली में कुल 1909 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था जिसमें से 1394 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए तथा 515 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे और इस प्रकार  73.02 प्रतिशत परीक्षार्थी रहे | जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र ने बताया कि जनपद के सभी 11 केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में चल रही परीक्षााएं नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण बातावरण में चल रही हैं | नकल को रोकने हेतु जिला अधिकारी मोनिका रानी द्वारा गठित तीन सचल दल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के नेतृत्व में तीन लगातार परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर जायजा ले रहे हैं | जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र ने मदरसा अलमर्कजुल इस्लामी दारुल फिक्र दरगाह रोड बहराइच, मदरसा जामिया अशरफिया मसूदुल उलूम छोटी तकिया बहराइच एवं मदरसा जामिया गाजिया फैजुल उलूम बक्शी पुरा बहराइच  का औचक निरीक्षण कर बताया कि अभी तक जनपद में एक भी परीक्षार्थी नकल करते हुए नहीं पकड़ा गया है | सभी केंदो पर परीक्षाएं शांतिपूर्ण माहौल में चल रही है किसी भी प्रकार की कोई शिकायत अथवा कमियां नहीं मिली हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *