वार्ड 17 में सभासद नाजिश सेराज द्वारा विकास कार्य की लिखी जा रही है नई इबारत
वार्ड में 6 नई सड़को का हो रहा है युद्धस्तर पर निर्माण कार्य: नाजिश सेराज अंसारी
भदोही। नगर के वार्ड 17 पूरे रहीम आलमपुर जल्लापुर नई बस्ती में सभासद नाजिश सेराज अंसारी द्वारा अल्प अवधि में ही विकास कार्य की इबारत लिखी जा रही है। वार्ड में जहां विकास कार्य का पहिया तेजी के साथ दौड़ता हुआ नजर आ रहा है तो वहीं वार्ड में साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था की भी मुकम्मल व्यवस्था की गई है। उक्त बातें वार्ड के सभासद नाजिश सेराज अंसारी ने कही। सभासद ने कहा वार्ड पिछले कई वर्षों से उपेक्षा का दंश झेलता रहा। वार्ड में सड़को की व साफ-सफाई तथा प्रकाश की समुचित कोई भी व्यवस्था नही की गई थी। वार्ड की जर्जर सड़को का सुधि नही ली गई जिससे वार्ड की दयनीय स्थिति रही। सभासद नाजिश सेराज अंसारी ने कहा मेरे अल्पावधि कार्यकाल में ही 6 सड़को की निर्माण कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। कहा चेम्बरो व सड़को की साफ-सफाई स्वयं खड़े होकर कराया जा रहा जिससे चेम्बर ओवर फ्लो होने पाए और वार्ड ही नही राहगीरों को सुविधा हो सके। श्री अंसारी ने कहा हर पर्वो पर वार्ड को हर तरीके से सजाया जाता है ताकि वार्ड की जनता को कोई भी असुविधा न हो सके। कहा अभी कार्यकाल का तो एक वर्ष भी नही खत्म हुआ है अल्पावधि में ही वार्ड में विकास कार्य दिखने लगा जिससे जनता में हर्ष व्याप्त है। वार्ड की जनता बोल उठी की जैसा हम लोगो ने सोचा था बिल्कुल वैसा ही हमारा प्रतिनिधि विकास को तरजीह देने वाला निकला। श्री अंसारी ने कहा चुनाव के समय जनता से किए गए एक-एक वादों को धरातल पर लाने का काम किया जाएगा जिससे वार्ड की जनता सन्तुष्ट दिखे।