अज्ञात चोरों ने रात में दो ज्वैलर्स की दुकानों में किया हाथ साफ, जांच में जुटी पुलिस
विशेश्वरगंज/बहराइच l
थाना क्षेत्र विशेश्वरगंज अंतर्गत पुरैना बाजार स्थित सोनाक्षी व शिवा ज्वैलर्स की दुकानों पर बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर दुकान में रखा नकदी व आभूषण से हाथ साफ किया। ज्वैलर्स कमलेश सोनी ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है, कि रोज की तरह वह अपनी दुकान को बंद कर अपने घर विशेश्वरगंज चला गया था। तभी रात को अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर उसमें रखा हुआ नकदी पंद्रह हजार, बीस ग्राम सोना तथा लगभग डेढ़ किलो चांदी चुरा ले गए। वही दूसरे ज्वैलर्स ननके पासवान ने अपनी तहरीर में बताया है कि उसकी दुकान से सामान सहित एक लाख की नकदी चोरों ने चुरा लिया । थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों मामला पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।