नहाने गए तीन बच्चे डूबे, दो को निकाला गया तीसरे की तलाश जारी

Share
नहाने गए तीन बच्चे डूबे, दो को निकाला गया तीसरे की तलाश जारी
सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत करगरा गांव में बीती रात शादी थी जहां शादी के उपरांत सुबह घर के लोग सोन नदी में नहाने के लिए जाते समय परिजनों ने मना किया कि, सोन नदी की स्थिति ठीक नहीं है परंतु बच्चों ने संभल के नहाने की बात करते हुए सोन नदी चले गए। नहाते समय दो लड़कियां दीपा पुत्री वकील तिवारी निवासी राजा तालाब उम्र लगभग 18 वर्ष तथा साक्षी पुत्री उमाशंकर तिवारी निवासी केवटा मारकुंडी उम्र 17 वर्ष डूबने लगी। इनको डूबता देख अंकित दुबे पुत्र दिनेश दुबे निवासी उदय करमपुर भदोही इनको बचाने के लिए दौड़ा। इन लड़कियों को बचाने के चक्कर में अंकित खुद डूबने लगा। नदी के किनारे मौजूद लोगों द्वारा तत्काल दोनों लड़कियों को निकाल लिया गया तब तक अंकित डूब चुका था। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सन्नाटा छा गया। लोगों ने इसकी सूचना तत्काल चोपन थाने को दी तथा स्थानीय स्तर पर खोजबीन शुरू कर दिया गया। परंतु अभी तक कोई सफलता नहीं मिल सकी। वही दोनों लड़कियों में दीपा की हालत गंभीर देख परिजन तत्काल जिला अस्पताल ले गए जहां से उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *