होटल मना रहे थे शादी की सालगिरह,,दोनों को दबोचा

Share
होटल मना रहे थे शादी की सालगिरह,,दोनों को दबोचा
समयपुर बदली में हुआ था घर पर हमला, थी तलाश
क्राइम ब्रांच की टीम ने एक होटल पर मारा था छापा
दंगा और हत्या के प्रयास के मामले में वांटेड दो बदमाशों को क्राइम ब्रांच के इंटर स्टेट सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान राजवीर उर्फ कैप्टन उर्फ मयंक और तुषार उर्फ टोटा के रूप में हुई है। यह दोनों समयपुर बदली, दिल्ली के रहने वाले हैं। डीसीपी अमित गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजवीर दिल्ली पुलिस का घोषित बीसी है, इसके ऊपर पहले से 9 मामले लूट, आर्म्स एक्ट, स्नैचिंग, धमकी देने, हत्या के प्रयास, चोरी और छेड़छाड़ के चल रहे हैं। जब यह नाबालिक था तो मर्डर के मामले में भी शामिल रहा है। जबकि तुषार स्नैचिंग और चोरी के दो मामलों में शामिल रहा है। यह भी जब नाबालिग था तो मर्डर और हत्या के प्रयास के मामले में शामिल रहा है। एसीपी रमेश चंद्र लांबा की देखरेख में इंस्पेक्टर सत्येंद्र मोहन और महिपाल की टीम ने इन दोनों को ट्रैक किया। इसी साल 24 जनवरी को हुई समयपुर बदली इलाके में एक मामले में इसकी पुलिस को तलाश थी। जिसमें एक घर पर पत्थर और ईद से हमला किया गया था और जान लेने की कोशिश की गई थी। पीड़ित की शिकायत पर समयपुर बादली में मामला दर्ज किया गया था। लेकिन यह दोनों फरार चल रहे थे। इनकी गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया था। काफी मशक्कत के बाद उनके बारे में जानकारी मिली और फिर इस जानकारी के आधार पर सुल्तानपुरी बस टर्मिनल के पास इन्हें एक होटल से पकड़ा गया। जब यह दोनों मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के लिए दोस्त के साथ होटल पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *