ब्लैक स्पाॅट वाले स्थलों पर साईनेज बोर्ड लगाने का कार्य 15 दिवस के अन्दर किया जाये सुनिश्चित- जिलाधिकारी

Share
ब्लैक स्पाॅट वाले स्थलों पर साईनेज बोर्ड लगाने का कार्य 15 दिवस के अन्दर किया जाये सुनिश्चित- जिलाधिकारी
मारकुण्डी घाटी के नीचे सड़कों पर हाईमास्ट लाईट लगाने की व्यवस्था की जाये सुनिश्चित- जिलाधिकारी
सोनभद्र। जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में की बैठक की गयी। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि, नारायनपुर, हाथीनाला एन0एच0 की सड़कों की मरम्मत व गुणवत्ता बेहतर करने हेतु शासन को पत्राचार किया जाये। इस दौरान उन्होंने ए0सी0पी0 टोल प्लाजा व पी0डब्ल्यू0डी0 को निर्देशित करते हुए कहा कि, ब्लैक स्पाॅट वाले स्थलों पर साईनेज बोर्ड लगाने का कार्य 15 दिवस के अन्दर सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने ए0सी0पी0 टोल प्लाजा को निर्देशित करते हुए कहा कि, मारकुण्डी घाटी के नीचे सड़कों पर हाईमास्ट लाईट लगाने की व्यवस्था जल्द से जल्द सुनिश्चित करायी जाये, जिससे कि होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आये। इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि, सड़कों के किनारे स्थापित अस्पतालों की सूची बनायी जाये, जो स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित हों और उन अस्पतालों के सम्बन्ध में सम्बन्धित थाने में जानकारी उपलब्ध करायी जाये कि व्यक्ति की दुर्घटना होने पर समुचित ईलाज नजदीक के किस अस्पताल में प्राप्त होगा, जिससे कि दुर्घटना में घायल व्यक्ति को समय से ईलाज उपलब्ध हो सके। इस जानकारी के सम्बन्ध में एक निर्धारित दूरी पर साईनेज बोर्ड भी लगाये जाये। मानक के अनुरूप सड़क सुरक्षा का कार्य किया जाये और इसकी निरन्तर जाॅच भी करायी जाये, कार्य अमल में लाया जा रहा है या नहीं इसकी पुष्टि भी समय-समय पर की जाये। उन्होंने कहा कि, स्कूलों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम करने के साथ ही स्कूलों से सम्बद्ध वाहनों का फीटनेश और वाहन चालकों का परीक्षण नियमित रूप से कराने के निर्देश दियें। दुर्घटना बाहुल्य रोड के किनारे सोलर आई कैट, सोलर डोलोनेटर लगाने के साथ आबादी वाले इलाकों के राज्य मार्ग के किनारे रोड लाईट भी लगायें। उन्होंने रोड संकेतक जगह-जगह पर प्रदर्शित करने के साथ ही ब्लैक स्पाॅट की जगहों की विशेष ध्यान देने पर बल दिया। बैठक में अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय लोक निर्माण विभाग श्री शैलेन्द्र सिंह, ए0आर0टी0ओ0 श्री धनवीर यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *