हमें भविष्य की रक्षा करनी है तो बच्चों की रक्षा करनी होगी- पुनीत टण्डन 

Share
हमें भविष्य की रक्षा करनी है तो बच्चों की रक्षा करनी होगी- पुनीत टण्डन
बाल भिक्षावृत्ति से पाँच नाबालिग बच्चों को कराया गया मुक्त
सोनभद्र। अध्यक्ष राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के दिशा-निर्देश के क्रम में  जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक  के आदेशानुसार जिला बाल संरक्षण अधिकारी पुनीत टण्डन के निर्देश के क्रम में जनपद स्तर पर बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम एवं रेस्क्यू अभियान  चलाया गया। जिसके क्रम में थाना चोपन अन्तर्गत विभिन्न चिन्हित स्थानों से कुल पाँच नाबालिग बाल भिक्षा वृत्ति एवं कूड़ा करकट उठाने वाले बच्चो को मुक्त कराते हुए बाल कल्याण समिति सोनभद्र के समक्ष प्रस्तुत किया गया और समिति के आदेश के क्रम में सभी बच्चों को बाल गृह बालक उरमौरा रावर्टसगंज सोनभद्र में आवासित करवा दिया गया है । जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि, जिला बाल संरक्षण अधिकारी के निर्देश के क्रम में जनपद स्तर पर  बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु बेहतरीन कार्य करने वाली अधिकृत स्वयंसेवी संस्थाओं एवं व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें  सम्मानित एवं प्रोत्साहित कराया जायेगा और बाल भिक्षा वृत्ति एवं कूड़ा करकट उठाने वाले बच्चों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित कराया जायेगा। अभियान में जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे, चाईल्ड हेल्पलाइन यूनिट से सुधा गिरी सुपरवाईजर , सत्यम चौरसिया, अमन कुमार सोनकर काउन्सलर सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *