न्याय के लिए दर दर भटक रहा है पीड़ित दलित परिवार

Share
न्याय के लिए दर दर भटक रहा है पीड़ित दलित परिवार।
 पीड़ित दलित परिवार ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर लगाई न्याय की गुहार।
सीतापुर!
न्याय के लिए दर दर भटकने को विवश हो रहा दलित परिवार।पीड़ित दलित परिवार ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को शिकायती पत्र भेजकर लगाई न्याय की गुहार।
तहसील बिसवां के ग्राम हुलास पुरवा मजरा जनुआ थाना बिसवां के रहने वाले कामता पुत्र छैलू ने मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र के द्वारा कहना है कि उसका मकान जिसका गाटा संख्या 24 आबादी में बना हुआ है।इतना ही नहीं उसी आबादी में पूरे गावँ के लोग अपना अपना घर बनाएं हुए हैं।उसी क्रम में उसने भी अपना घर बनवाया है। कब्जे को लेकर पीड़ित कामता एवम विपक्षीगण दिनेश पुत्र गुरुदीन,रमाकान्त, श्रीकान्त एवम कृष्ण कान्त पुत्रगण राम औतार दोनों के मध्य कब्जे को लेकर सिविल जज जूनियर डिवीजन बिसवां की अदालत में वाद विचाराधीन है। न्यायालय में वाद विचाराधीन होने के बावजूद भी पुलिस द्वारा हर हफ्ते घर जाकर पीड़ित को ही परेशान किया जा रहा है।इतना ही नहीं पुलिस द्वारा शांतिभंग की आशंका के बावजूद भी दोनों पक्षों को पाबंद नही किया गया है। पीड़ित को ही बहुत दिनों से विपक्षीगण के कहने पर पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है।इतना ही नही विपक्षीगण द्वारा पीड़ित को जातिसूचक व भद्दी भद्दी गालियां देते रहते हैं।पीड़ित को अपनी जान माल का खतरा बना हुआ है। विपक्षीगणों से परेशान होकर पीड़ित ने अपने मकान पर मकान बिकाऊ है का पोस्टर चस्पा कर दिया है।
पीड़ित ने मुख्यमंत्री से उक्त मामले की जांच कराकर विपक्षीगणों के विरुद्ध उचित कार्यवाही कराए जाने की प्रमुख रूप से गुजारिश की है।
पीड़ित का कहना है कि यदि न्याय नहीं मिला तो पीड़ित अपने पूरे परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीतापुर के समक्ष बैठ जाएगा,और जब तक न्याय नहीं मिलेगा,तब तक घर वापस नहीं आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *