ऐ डी पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्राओं को किया गया सम्मानित
पुरुस्कार से बच्चों का बढ़ता है मनोबल: एस आई अमित कुमार गुप्ता
फखरपुर/बहराइच l कैसरगंज में स्थित ऐ डी पब्लिक स्कूल रुकनापुर में भव्य रूप से वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन बच्चों द्वारा किया गया। पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चौकी प्रभारी कुंडासर अमित कुमार गुप्ता विशिष्ट अतिथि डॉ ज़ियाउलहक अंसारी, व कोहिनूर टूर एन्ड ट्रेवल्स कैसरगंज के डायरेक्टर अमानत अली रहें। सभी अतिथियों ने प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने कहा की पुरुस्कार पाने से छात्राओं के अंदर उत्साह बढ़ता है उन्हें फिर उस कार्य को और बेहतर करने का उनके अंदर एक जूनून होता है उन्होने कहा की सभी छात्र अपने उद्देश्य को बनाइये की भविष्य में हमें करना क्या है l शिक्षा एक ऐसा दूत है जिसे पीकर आप कोई भी मंजिल हासिल कर सकते हैं सभी छात्राओं को 1090 के बारे में भी जानकारी दी। डा ज़ियालहक अंसारी ने कहा की ऐ छोटे छोटे बच्चे कच्ची मिट्टी के समान होते हैं इन्हे किसी भी सांचे में ढाल सकते हैं। इन बच्चों के लिए स्कूल सबसे अच्छा ढाचा है।अमानत अली ने कहा की ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा निखर कर सामने आती है स्कूल का सराहनीय पहल है इससे बच्चे काफ़ी उन्नति करेंगे। स्कूल प्रधानाध्यापक फैजान अहमद ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र डायरी भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन शिवनाथ शिखर ने किया। सभी अतिथियों ने स्कूल अध्यापक मेराज अहमद, मास्टर वदुदुर्रहमान, हाफ़िज़ इस्लामुद्दीन, मो जावेद,मुस्कान मौर्या, फरहीम फातिमा, सानिया अंसारी को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया।छात्र माहेनूर, फिजा, सलमा, सायमा, अलीमुद्दीन, मो रकीब, अंसार, फहद, इमरान मौजूद रहें।