केदार फौजदार पीजी कॉलेज के शिविरार्थियों ने निकाली झांकी, प्रबंधन ने परिषदीय विद्यालय के बच्चों को बांटा पाठ्य सामग्री  – 

Share
केदार फौजदार पीजी कॉलेज के शिविरार्थियों ने निकाली झांकी, प्रबंधन ने परिषदीय विद्यालय के बच्चों को बांटा पाठ्य सामग्री  –

अजीत विक्रम
 गाजीपुर । केदार फौजदार महाविद्यालय गुरैनी शादियाबाद में चल रहे सप्त दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के अंतर्गत शिविरार्थी छात्र-छात्राओं ने झांकी निकालकर जनजागरण किया। महाविद्यालय के संस्थापक रामवृक्ष सिंह यादव ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। महाविद्यालय से शुरू होकर गुरैनी चट्टी, कस्बा कोईरी, मुबारकपुर कुदरतुल्ला, कस्बा दयालपुर, शादियाबाद थाना चौराहा, मसूदपुर आदि जगहों में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को कॉपी व कलम वितरण कर तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को शिक्षा के महत्व स्वास्थ्य जागरूकता स्वच्छता एवं मतदान जागरूकता के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के प्रबंधक सुरेंद्र यादव, उपनिदेशक उपेंद्र कुमार यादव, ग्राम प्रधान अनिल कसौधन, हसन इकबाल, सोनू अहमद, आकिब, महाविद्यालय के प्राचार्य व कार्यक्रम अधिकारी, शिक्षकगण धर्मेंद्र कुमार, बाबूलाल यादव, डॉ. विजय प्रकाश, डॉ. अशोक कुमार यादव, अमित यादव, नागेंद्र प्रजापति, मो. निजामुद्दीन, दीपमाला विश्वकर्मा, कुमारी नेहा कनौजिया, पूनम यादव, सुधीर यादव, विंध्याचल, अरविंद कनौजिया, अमरजीत यादव, आनंद प्रजापति, संदीप कुमार आदि लोग मौजूद रहे। नुक्कड़ नाटक प्रतिमा यादव, अर्चना, रोशनी, नीतू, खुशबू, अंजलि जायसवाल, संध्या भारद्वाज, सोनम चौहान, पायल आदि ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक करते हुए उनकी सराहना बटोरने का काम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *