दबंगों ने दो महिलाओं और एक युवती को जमकर पीटा युवती की हालत नाजुक जिला अस्पताल रेफर

Share
दबंगों ने दो महिलाओं और एक युवती को जमकर पीटा युवती की हालत नाजुक जिला अस्पताल रेफर
महराजगंज रायबरेली। जमकर चले लाठी डंडे दो महिलाएं एवं एक युवती हुई घायल युवती की हालत गंभीर जिला अस्पताल हुई रेफर। मामला कोतवाली क्षेत्र के भटपुरवा मजरे डोमापुर थाना महराजगंज कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देते हुए बिशुना देवी निवासी भटपुरवा ने बताया कि प्रार्थनी उपरोक्त पते की निवासिनी है प्रार्थनी अवगत कराना चाहती है कि घटना दिनांक 18/2/24 लगभग 12:00 बजे  छज्जा व पनारा का विवाद कई दिनों से चल रहा था । विपक्षीगण  दबंग व सरहगं है कई दिनों से जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे। प्रार्थनी के घर में घुसकर मारपीट की जान से मारने के इरादे से धारदार हथियार से मारा जिसमें प्रार्थनी के सर पर चोटें आई व प्रार्थनी की लड़की आरती पुत्री रामसनेही व भतीजी  बबूला पुत्री सूरजपाल को गंभीर चोटे आई हैं। यदि बचाव ना करती तो सभी की जान भी जा सकती थी ।विपक्षीगण अत्यंत दबंग प्रवृति के व्यक्ति हैं वह कई दिनों से जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे लेकिन प्रार्थनी को शंका नहीं थी कि विपक्षीगण जान से मारने का षडयंत्र कर रहे हैं। प्रार्थनी व प्रार्थनी का परिवार गंभीर चोटों से लिप्त है । प्रार्थनी न्याय चाहती  है। व प्रार्थनी का परिवार खून से लथपथ है उक्त विवाद पर मौका पाकर बगल की जमीन पर भी पिलर करवाने लगे जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है। कोतवाली पुलिस ने रामनरेश सुरेश पुत्रगण रामपाल रमेश कुमार राजेश कुमार सुमित कुमार पुत्रगण ओरीलाल व रामजियाई पत्नी ओरीलाल निवासी भटपुरवा मंजरे डोमापुर के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और घायलों का इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *