आश्रय गृहों का निरीक्षण करने धमकी टीम, दिया निर्देश
कमलेश यादव
गाजीपुर । आश्रय गृहों के निरीक्षण के लिए गठित की गयी समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार.टप्प्, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश, पॉक्सो न्यायालय, कक्ष सं0-1, गाजीपुर, सदस्य दीपेन्द्र कुमार गुप्ता, सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर एवं सदस्या श्वेता नैन, अपर सिविल जज (जू0डि0) कक्ष संख्या-06, गाजीपुर द्वारा संरक्षण गृहों का निरीक्षण किया गया।
स्व0 शिवपूजन पाठक बालगृह ;बालिकाद्ध रस्तीपुर, सैदपुर, गाजीपुर का निरीक्षण किया गया। संस्था में आवासित बालिकाओं की संख्या उपस्थिति पंजिका दिनांक 17.02.2024 के अनुसार उपस्थित रही। समिति द्वारा आवासित बालिकाओं को मीनू के अनुसार भोजन, साफ-सफाई, कपडे़ तथा स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य परीक्षण का समुचित प्रबंध हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु दिशा-निर्देश दिया गया।
राजकीय प्लेस ऑफ सेफ्टी गाजीपुर एवं राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) गाजीपुर का निरीक्षण किया गया। राजकीय प्लेस ऑफ सेफ्टी गाजीपुर में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे, तथा आवासित किशोर उपस्थिति पंजिका दिनांक 17.02.2024 के अनुसार उपस्थित पाये गये। राजकीय प्लेस ऑफ सेफ्टी गाजीपुर एवं राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) गाजीपुर को निर्देशित किया गया कि मीनू के अनुसार भोजन, साफ-सफाई, कपडे़ तथा स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य परीक्षण व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। किसी भी बालक द्वारा किसी उत्पीड़न अथवा परेशानी का कोई उल्लेख नहीं किया गया है।वन स्टाप सेंटर, सरकारी हास्पिटल, गोराबाजार, गाजीपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान उपस्थिति पंजिका, सेल्टर पर आने वाली पीड़िताओं से सम्बन्धित विवरण रजिस्टर तथा परामर्श कक्ष में साफ-सफाई एवं सुरक्षा की उचित व्यवस्था के लिए समिति द्वारा निर्देशित किया गया।