चैतन्या टेक्नो स्कूलए गाजियाबाद
श्री चैतन्या टेक्नो स्कूल ने करायी आई क्वेस्ट जोनल प्रतिस्पर्धा
आज दिनांक 24022024 को श्री चैतन्या टेक्नो स्कूल मोहननगर में एक जोनल प्रतिस्पर्धा का आयोजन कराया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती स्वाति मित्तल ;ऑल इंडिया अबेकस हेडद्ध रही एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमान देवेश भूषण जी;क्षेत्रीय उपमहाप्रबंधकद्ध रहे। कार्यक्रम के अंतर्गत अंतर्जातीय विद्यालय प्रतियोगिताओं को रखा गया जिसमें अपने विद्यालय के साथ.साथ अन्य विद्यालय के छात्र भी भागीदार रहे। प्रोग्राम में जैसे स्टैंड अप कॉमेडीए नृत्यए गीत.संगीतए चित्रकलाए संकेत वाचक भाषण एवं खेल संबंधित अनेक प्रतियोगिताएं रही।इस कार्यक्रम में छात्रों ने बढ़.चढ़कर हिस्सा लिया और अत्यंत प्रशंसनीय प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम को समापन की दिशा देते हुए दोनों विद्यालयों की प्रधानाचार्या श्रीमती डॉ० उदया श्री जी ;गाजियाबाद.1द्ध एवं सुश्री अलका शर्मा जी ;गाजियाबाद .2द्ध ने विजेता छात्रों को ट्रॉफी एवं प्रमाण.पत्र देकर पुरस्कृत किया।