किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने फूंका केंद्रीय गृह मंत्री का पुतला

Share
किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने फूंका केंद्रीय गृह मंत्री का पुतला
आंदोलन में मृत किसान के परिवार को एक करोड़ रुपया मुआवजा देने की उठी मांग
भदोही। उत्तर प्रदेश किसान सभा के कार्यकर्ता शुक्रवार को फत्तुपुर दरगाह के पास इकठ्ठा होकर केंद्रीय गृह मंत्री का पुतला दहन किया। जहां पर उनके द्वारा जमकर नारेबाजी की।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश प्रजापति ने कहा कि किसान अपने फसलों पर सरकार से न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग कर रहे है। सरकार द्वारा एमएसपी की मांग पूरी नहीं की गई तो किसान आंदोलन कर रहे। वैसे विरोध करना तो किसानों का अधिकार है। लेकिन सरकार किसानों के आंदोलन को पुलिस के बल पर दबाना चाहती है। उन्होंने कहा कि पंजाब-हरियाणा के बीच जींद की खनौरी सीमा पर किसान शुभकरन सिंह की मौत के जिम्मेदार हरियाणा सरकार के गृह मंत्री है। ऐसे में हरियाणा सरकार को चाहिए कि उनके खिलाफ तुरंत हत्या का मुकदमा दर्ज कराए। इसके साथ ही मृत किसान के परिजन को एक करोड़ रुपए का आर्थिक मुआवजा दिया जाए।
इस मौके पर इंद्रदेव पाल, रमापति यादव, भुलाल पाल, भानसिह मौर्य, राजेश कुमार विश्वकर्मा, वंशराज गौतम, अशोक चौहान, प्रेम बहादुर, राधेश्याम मौर्य, राजपति यादव, फूलचंद यादव, कमला शंकर यादव, राजेंद्र प्रसाद, पप्पू यादव, किशुन देवी, शकुंतला देवी व अनिता देवी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *