शिव बारात में डीजे के आकार और ध्वनि का रखा जाए खास ध्यान
एसडीएम व सीओ ने महाशिवरात्रि व पवित्र माह रमजान को लेकर कोतवाली में की शांति समिति की बैठक
भदोही। महाशिवरात्रि व पवित्र माह रमजान को लेकर
बुधवार को कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें मौजूद लोगों से पर्व को मनाने में आने वाली समस्याओं को जाना गया। साथ ही समय से निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया।
इस दौरान समाजसेवी पूर्व सभासद दानिश सिद्दिकी ने गजिया ओवरब्रिज के नीचे सिस्टम से दुकान लगवाएं जाने की बात रखी। ताकि आवागमन में लोगों को दिक्कत न हो और उससे नगर पालिका परिषद की आमदनी भी बढ़े। लिप्पन तिराहा के पास रखे गए मलवा को हटवाने टूटी सड़कों की मरम्मत की भी मांग की गई।
इस दौरान उपजिलाधिकारी शिवप्रकाश यादव ने कहा कि महाशिवरात्रि का पर्व 8 मार्च को मनाया जाएगा। उस दिन शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके साथ ही चांद के अनुसार 11 या 12 मार्च से पवित्र रमजान माह की शुरुआत हो जाएगी। बैठक में जो सुझाव आएं हैं। उसे समय से पूर्व कराएं जाने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारा के बीच पर्व को मनाया जाए। क्षेत्राधिकारी अजय कुमार चौहान ने कहा कि शिव बारात में शामिल किए जाने वाले डीजे के आकार, प्रकार व ध्वनि पर विशेष ध्यान दिया जाए। ताकि डीजे के ध्वनि से किसी को भी दिक्कत न हो सकें। क्यों इस समय बोर्ड की परीक्षा चल रही है। इसके साथ ही सड़क पर आसानी से डीजे पास हो जाए। उन्होंने कहा कि न्यायालय ने डीजे के लिए जो मापदंड जारी किया है। उसी के आधार पर डीजे की ध्वनि को रखा जाए। उन्होंने कहा कि शिव बारात में हुड़दंग न होने पाएं। इस पर खास ध्यान रखा जाए। वैसे शिव बारात के दृष्टिगत भारी मात्रा में पुलिस के जवानों की तैनाती की जाएगी। अगर कोई भी हुड़दंग करते पाया गया। किसी ने भी माहौल को खराब करने की कोशिश की तो वह बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर लालता प्रसाद सोनकर, हसीब खां, दिलीप गुप्ता, अजय दुबे, अब्दुल हन्नान अंसारी, गिरधारी जायसवाल, अरविंद मौर्या, प्रदीप यादव सहित नगर पालिका परिषद के अवर अभियंता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।