एसएसबी सतर्कता से सीमा पर पकड़े जा रहे हैं लगातार तस्कर
मिहीपुरवा/बहराइच l
सीमा पर अपराध तथा नशा के विरुद्ध लगातार 59वी वाहिनी के कमांडेंट कैलाश चंद रमोला के द्वारा चलाये जा रहें अभियान के अंतर्गत डी-समवाय की गश्ती दल तथा मोतीपुर पुलिस की संयुक्त गश्त दल ने सीमा स्तम्भ संख्या-664/08 से कुछ दुरी पर एक मोटर साईकिल को रोका जिसपर तीन लोग सवार थे। पूछताछ तथा सामान तलाशी के क्रम में उनके पास से 23 बोतल नेपाली शराब बरामद हुई। पकड़े गए लोगों ने अवैध रुप से शराब को नेपाल से भारत में बेचने के नियत से लाने की बात स्वीकृत की। जिसके बाद मोटर साईकिल सहित तीनों लोगों को मोतीपुर पुलिस के हवाले कर मुकदमा दर्ज करवाई। पकड़े गए लोगों में अजय रैदास,महेश चमार गाँव- पचासा जिला- बर्दीया (नेपाल) तथा बालक राम गाँव-अचकवा (भारत) का रहने वाला है। एस.एस.बी. की गश्त दल में उपनिरीक्षक प्रियंका शर्मा, मुख्य आरक्षी पलाश प्रोतिम गोगाई, आरक्षी मारुती पाटिल, रामचंद्र यादव आदि मौजूद थे। पकड़े गए शराब के तस्करों को थाना मोतीपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।