जुआ खेलते नकदी सहित छह जुआड़ी गिरफ्तार
कमलेश यादव
गाजीपुर । करण्डा थाना पुलिस द्वारा सार्वजनिक जुआ अधिनियम के अन्तर्गत, गोशन्देपुर नोकुल का पुरा गंगा नदी के किनारे से छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने मंगलवार की रात करीब आठ बजे मौके से, अभियुक्तों के कब्जे से ताश के 52 पत्ते, फड़ पर 65800 रुपये नकद तथा जामा तलाशी से 25700 रुपये, 8 मोबाईल तथा छह मोटर साइकिल व एक सोलर टार्च बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में अरूण कुमार सिंह पुत्र स्व नथुनी सिंह, ओमप्रकाश सिंह पुत्र दयानन्द सिंह, अमित सिंह पुत्र बृजनाथ सिंह व अभिषेक कुमार दुबे उर्फ सोनू पुत्र दीनानाथ दुबे निवासी गण ग्राम गोशन्देपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर और हरेन्द्र कुमार सिंह पुत्र कृपाशंकर सिंह व सम्प्रति सिंह पुत्र स्व0 विजेन्द्र नाथ सिंह नि0 ग्राम मैनपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर रहे। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रामसजन नागर, उपनिरीक्षक राजेश गिरि, मुख्य आरक्षी आशुतोष पाण्डेय, रामप्रताप सिंह व गिरजाशंकर पटेल तथा आरक्षी शिवकुमार मौर्य, मयंक कुमार सिंह तथा शिवम शर्मा थाना करण्डा जनपद गाजीपुर शामिल रहे।