शादी लाल दुबे काम्प्लेक्स के दुकानदार हो रहे परेशान

Share
शादी लाल दुबे काम्प्लेक्स के दुकानदार हो रहे परेशान
पहल टुडे
 ललितपुर- शादी लाल दुवे काम्प्लैक्स के दुकानदारों ने एक ज्ञापन अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को देकर अवगत कराया की काम्प्लेक्स में पार्किंग के नाम पर दुकानदारों एवं ग्राहको व आमलोगों से अभद्रता कर व जबरन पार्किंग शुल्क लिया जा रहा है  नगर पालिका परिषद ललितपुर द्वारा शादीलाल दुवे काम्प्लैक्स के नीचे पार्किंग व्यवस्था जबसे शादीलाल दुवे काम्प्लैक्स के नीचे समस्त दुकानदारो एवं ग्राहको के लिये निःशुल्क व्यवस्था कि गई थी लेकिन दिनाँक 01.04.2023 से 31.03.2028 तक ठेका हुआ किन्तु ठेकेदार द्वारा शादीलाल दुवे काम्प्लैक्स के स्थित खुले मैदान पर ठेकेदार द्वारा काम्प्लैक्स के अन्दर आने वाले ग्राहको के साथ जबरजस्ती कर उनके वाहनों को जबरन पर्किंग स्थल पर रखने का दबाब बनया जा रहा है जिस कारण ग्राहको को नगर पालिका परिषद काम्प्लैक्स पर न आकर बाजार की दूसरी दुकानों पर जा रहे है जिस कारण काम्प्लैक्स में ग्राहको का आना जाना बन्द होने की कगार पर है और दुकानदार हाथ पर हाथ रखे बेठे है और व्यापारीयों के समक्ष अपनी आजीविका को चलाना मुश्किल हो रहा है और वह अपनी आजाविका को लेकर चिन्तित है शादीलाल दुवे काम्प्लैक्स के अन्दर लगभग 50 छोटे व्यापारी है जिन्होंने लाखों रूपये की पगडी हजारो रूपया मासिक किराये पर दुकानो को लिया है काम्प्लैक्स में स्थित निम्न दुकानदारो जैसे चाय कि दुकान, रेडिमेट, नाई, जंक फूट, फोटो कापी जैसे व्यापारीयों का जीवन यापन चल रहा है जिस कारण शादीलाल दुवे काम्प्लैक्स के दुकानदार काफी परेशान है चाहे कोई व्यक्ति सरकारी डाक एवं अपने मकान टैक्स जन्म – मृत्यु प्रमाण पत्र संबंध में आया हो ठेकेदार एवं दुकानदारों की आय दिन नोक झोक होती रहती है  समस्त दुकानदार ने जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक एवं नगर पालिका अध्यक्ष  को इस संबंध में प्रार्थना पत्र दे चुके है एवं ठेकेदार को नगर पालिका परिषद द्वारा ठेकेदारों को  नोटिस दिया जा चुका है  आमलोगों एवं ग्राहको को और समस्त दुकानदारों को निशुल्क किया जाये ज्ञापन पर सौरभ जैन. राजेश जैन.विनोद सेन. राजेश सेन. रितेश राठौर. जीतू प्रधान.हरी बाबू शर्मा के अलावा अन्य दुकानदारों ने हस्ताक्षर किए है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *