विज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
-विधायक अजय सिंह ने प्रतिभागी को मेडल देकर किया सम्मानित
चित्र परिचय पी 9
परसपुर (गोण्डा) बीआरसी स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को सीवी रमन विज्ञान क्लब के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय ज्ञान विज्ञान क्विज तथा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि करनैलगंज विधायक अजय सिंह, नगर चेयरमैन वासुदेव सिंह, अतुल कुमार तिवारी डायट प्राचार्य ने पहुँचकर मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित पूजन व दीप प्रज्ज्वलन किया गया। शिक्षक अभय प्रताप सिंह ने अंधविश्वास दूर करने तथा विज्ञान विषय मे रुचि के बारे में चर्चा किया। परसपुर ब्लाक के सभी ग्यारह न्याय पंचायत से प्राथमिक व जूनियर स्तर के प्रतिभागी दो दो छात्र और निजी स्कूल के चार छात्रों को पुरुस्कृत किया गया। करनैलगंज के विधायक अजय सिंह ने विजेता सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और मेडल देकर सम्मानित किया। विज्ञान क्विज में प्राथमिक स्तर पर प्रिंस मौर्य कंपोजिट स्कूल बसंतपुर, जूनियर स्तर पर अनुभव सिंह कम्पोजिट विद्यालय प्यौली प्रथम एवं करण प्रजापति कम्पोजिट विद्यालय प्यौली द्वितीय, अर्पिता सिंह खरथरी ने तृतीय स्थान हासिल किया। विज्ञान प्रदर्शनी में आकृति सिंह प्राथमिक विद्यालय त्यौरासी प्रथम, खुशी शुक्ल द्वितीय, शिवम मौर्य यूपीएस बेलवा नोहर प्रथम, यूपीएस परसपुर के हर्ष ने द्वितीय हासिल किया। इस मौके पर ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, हरि किशोर सिंह, साधन कुमार मिश्रा, कल्पना सिंह समेत काफी संख्या में छात्र छात्राएं शामिल रही हैं।