संत शिरोमणि रविदास की मूर्ति का हाथ टूटने से ग्रामीण आक्रोशित, धमकी पुलिस 

Share

संत शिरोमणि रविदास की मूर्ति का हाथ टूटने से ग्रामीण आक्रोशित, धमकी पुलिस

लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव
 गाज़ीपुर । कासिमाबाद क्षेत्र के असना गांव में संत रविदास की मूर्ति का दाहिना हाथ टूटने की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया।यह बात आग की तरह फ़ैल गया।जानकारी मिलते ही स्थल पर भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों की भीड़ जुट गई।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। मामला बिगड़ता देख मौके पर कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस फोर्स लगाकर गांव में शांति बनाने हेतु मूर्ति के टूटे हुए हाथ को मरम्मत कराया गया ।अभी फिलहाल मामला शांत है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र की असना गांव में बुधवार को आयुष्मान भारत आरोग्य केंद्र परिसर में संत रविदास की मूर्ति का दाहिना हाथ टूटने का जानकारी मिलते ही गांव में यह बात आग की तरफ फैल गई।इसी दौरान किसी ने भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार को सूचना दे दिया।वह अपने कार्यकर्ताओं संग मौके पर मूर्ति तोड़ने वाले के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की मांग करने लगे।मामला बिगाता देख पुलिस फोर्स तैनात कर जांच पड़ताल में जुट गए ।गांव मे शांति व्यवस्था कायम हेतु मूर्ति के दाहिने टूटे हुए हाथ को मरम्मत कराया गया तब जाकर मामला शांत हुआ ।वही बताया जा रहा है कि आयुष्मान भारत आरोग्य केंद्र परिसर में 24 मार्च को ही मूर्ति स्थापित किया गया है जहां रविदास पूजा मनाया गया ।जबकि कई वर्षो से फोटो रखकर पूजा होता था ।वही परिसर ने मूर्ति स्थापित को लेकर पूर्व में आयुष्मान भारत आरोग्य केंद्र में कार्यरत महिला कर्मचारी के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी से की गई थी। वही भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मूर्ति तोड़ने के मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है । इस संदर्भ में कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के राम सजन नागर ने बताया कि टूटे हुए मूर्ति के हाथ को मरम्मत करा कर दिया गया।गांव में पुलिस बल तैनात है। गांव में शांति का माहौल है जांच पड़ताल किया जा रहा है। इस संबंध कासिमाबाद एसडीएम आशुतोष कुमार ने बताया मामला संज्ञान में है। पुलिस बल तैनात है मौके पर नायब तहसीलदार पुलिस बल के साथ गए हुए गांव में शांति है दोनों पक्षों को बुलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *