दुर्घटनाओं का कारण बन रहे गड्ढे, बारिश में बड़े हादसे का इंतजार

Share
दुर्घटनाओं का कारण बन रहे गड्ढे, बारिश में बड़े हादसे का इंतजार
बुलंदशहर/ विकासखंड जहांगीराबाद क्षेत्र के गिनौरा नंगली गांव में अमृत पेयजल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने के लिए ठेकेदार ने सड़क को खोदा पर मरम्मत के नाम पर महज मिट्टी पाटकर खानापूर्ति कर दी। अब बारिश में सड़क पर गड्ढे जानलेवा हो गए। जिससे बाइक सवार आए दिन चोटिल हो रहे हैं। जिसे लेकर भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने ठेकेदार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया है।क्षेत्र के गिनौरा नंगली गांव में कुछ दिन पूर्व ग्रामीण को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए अमृत पेयजल योजना के तहत जल निगम के ठेकेदार द्वारा पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू किया था। पाइप लाइन बिछाने के लिए ठेकेदार की ओर से गांव की मुख्य सड़क खोदी गई थीं। लेकिन पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़कों की मरम्मत कराने में घोर लापरवाही की गई। लेकर बुधवार को भारतीय किसान यूनियन संघ के कार्यकर्ताओं ने ठेकेदार की लापरवाही के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। भारतीय किसान संघ के जिला प्रमुख युवा शिव कुमार गौड़ ने बताया कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण मुख्य मार्ग के कई स्थान गड्ढों में तब्दील हो चुके हैं। गांव के कई मोहल्लों की भी सड़कों का बुरा हाल है। इन गड्ढे भारी सड़क पर बाइक चलाना तो दूर, पैदल चलना भी दूभर है। सड़क पर मिट्टी बैठने के कारण बने गड्ढों में पानी भरने से बाइक सवार गिरकर जख्मी हो रहे हैं। इस समस्या का जल्दी समाधान नहीं हुआ तो भारतीय किसान संघ ठेकेदार के खिलाफ आंदोलन व धरना प्रदर्शन करेगा। इस दौरान रामभूल शर्मा, कालीचरण, ठाकुर सुनील सिंह, ग्रीश शर्मा, जितेन्द्र राघव, जसवंत शर्मा, रवि राघव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *