पुलिस ने सर्राफ की दुकान में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण, चार आरोपी गिरफ्तार।
बुलंदशहर/ एसएसपी ने प्रेस वार्ता करते हुऐ बताया कि थाना सिकन्द्राबाद क्षेत्रांतर्गत मौहल्ला वैधवाडा निवासी जयप्रकाश वर्मा पुत्र कृष्ण वर्मा की सर्राफ की दुकान है। दिनांक 04 फरवरी 2024 को दो पुरुष व एक महिलाएं पुरानी ज्वैलरी लेकर दुकान पर आये तथा अन्य ज्वैलरी खरीदने के बाहने आकर ज्वैलरी चोरी कर फरार हो गये थे। उक्त घटना के संबंध में थाना सिकन्द्राबाद पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
दिनांक 19 फरवरी 2024 को थाना खुर्जा नगर क्षेत्रान्तर्गत बजाजा बाजार स्थित विनायक ज्वैलर्स की दुकान से दो पुरुष व एक महिला द्वारा ज्वैलरी देखने के बहाने आये ज्वैलरी चोरी कर फरार हो गये थे। इस घटना के सम्बन्ध में थाना खुर्जा नगर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इन दोनो घटनाओं के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन कर लगाया गया था। गठित पुलिस टीमो द्वारा लगातार तकनीकी माध्यमों से अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु प्रयास किये जा रहे थे कि आज दिनांक 12 मार्च 24 को एक अभिसूचना के आधार पर स्वाट टीम व थाना सिकन्द्राबाद पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल चार अभियुक्तो तीन पुरूष तोसिफ पुत्र हबीब निवासी फकीरो वाली गली देहली गेट थाना देहली गेट जनपद अलीगढ, सलीम पुत्र नसीम निवासी उपरोक्त।, आशु पुत्र शमशाद अहमद निवासी उपरोक्त व एक महिला मुन्नी उर्फ नफीसा पत्नी शमशाद अहमद निवासी उपरोक्त। को चोरी किये गये आभूषण (शत-प्रतिशत संपत्ति) एवं घटना में प्रयुक्त एसयूवी कार सहित गुजर्र चौक सिकन्द्राबाद के पास से गिरफ्तार किया गया।