पुलिस सडकों पर, चला रही संदिग्ध चैकिंग अभियान
बुगरासी।
एसपी श्लोक कुमार के निर्देश अनुसार होली व रमजान माह में पुलिस ने चलाया संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान , ।बुगरासी चौकी प्रभारी सुमित कुमार ने बताया त्योंहारों को ध्यान में रखकर आदेश अनुसार संदिग्ध चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं फोर व्हीलर और टू व्हीलर नंबर प्लेट आदि को ध्यान में रखते हुए चेकिंग अभियान चलाया जा रहे हैं होली में हुडदंगियों पर रहेगी पुलिस की नजर , इसलिए संदिग वाहन चेकिंग अभियान चल रहा है वहीं दूसरी तरफ टू व्हीलर वाहनों में पुलिस का खौफ भी नजर आ रहा है जिस चौराहे पर चेकिंग शुरू होती है उसे चौराहे पर बाइक फोर व्हीलर आना बंद हो जाते हैं सड़कें सुनी आती हैं ।