देव दयानंद सरस्वती  की जयंती के अवसर पर जिला इंटर स्कूल योगासन प्रतियोगिता का आयोजन 

Share
देव दयानंद सरस्वती  की जयंती के अवसर पर जिला इंटर स्कूल योगासन प्रतियोगिता का आयोजन
पहल टूडे रतन सिंह

पलवल। जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन पलवल के तत्वाधान में देव दयानंद सरस्वती  की 200 वीं जयंती के अवसर पर जिला इंटर स्कूल योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन देव दयानंद स्कूल मंडनाका, हथीन में  आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रांगण में हवन व वैदिक प्रवचन के उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। योगाचार्य गुरमेश सिंह के सानिध्य में कार्यक्रम का सफल आयोजन रहा। यज्ञ के ब्रह्म व मुख्य अतिथि आचार्य चांद सिंह योगी थे। यज्ञ के ओमवीर महावल पत्नी सहित यजमान थे । पुरस्कार वितरण की अध्यक्षता मुकेश सिंह सिंगला जय किसान गैस एजेंसी, पलवल ने की‌। प्रतियोगिता के संचालक पंडित दशरथ शर्मा ने बताया कि स्कूल चेयरमैन डॉक्टर रोहित की पावन गरिमामय उपस्थिति में यह कार्यक्रम सफल पूर्वक संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल की भूमिका लक्ष्मण सिंह देशवाल, राजबाला योगा कोच, हेमलता ने निभाई। तथा मंच संचालन चंद्रपाल माहौर ने किया। प्रतियोगिता के दौरान सर्वश्रेष्ठ योगी का खिताब लड़के वर्ग में दक्ष आर्य ने जीता तथा उपविजेता जगत आर्य रहा। इसी प्रकार लड़कियों के आयु वर्ग में प्रियांशी विजेता तथा ख्वाहिश उपविजेता रही। विजेता खिलाड़ियों को अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा मेडल व सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया। बाकी परिणाम इस प्रकार रहा 5 से 8 वर्ग में लड़कों में हर्ष आर्य, हरि ओम, प्रिंस, हिमांशु, 8 से 10 साल वर्ग उमेश, आरव, हर्षित, हरीश, 10 से 12 वर्ष विनीत, जतिन, जितेंद्, संजीव, 12 से 13 वर्ष ललित, निखिल, कार्तिक, चिराग 13 से 14 वर्ष में दक्ष आर्य, दीपांशु, शिवम् , दीपक 14 से 15 अरविंद, अंकित, तरुण, बॉबी, 15 से 16 आयु वर्ग में जगत, साहिल, यश, सोनू 16 से 18 गौतम, महेश, विवेक, पंकज। इसी प्रकार लड़कियों के वर्ग में 5 से 8 स्नेहा, प्राची, साधना, 8 से 10 क्रिस्टी,ख्वाहिश, खुशबू, प्रियांशी, पूर्वी, 10 से 12 नेहा, मनु, हिमांशी, संगीता, 12 से 14 निकिता, उषा, हिमांशी, पायल विजेता रहे। इस अवसर पर तुलीराम पूर्व सरपंच जैनपुर, जगदेव शास्त्री, ओमवीर महावल,मास्टर हरवीर कुंडू, रवि शास्त्री, श्रीमती प्रीति, आशीष योगी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *