अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बरेका महिला कल्याण संगठन द्वारा महिला रेल कर्मियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया*
बनारस रेल इंजन कारखाना महिला कल्याण संगठन द्वारा आज दिनांक 07 मार्च 2024 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बरेका अधिकारी क्लब में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया I कार्यक्रम का शुभारंभ बरेका महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती नीलिमा पांडा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई I
इस अवसर पर बरेका के विभिन्न विभागों में कार्यरत कुल 54 श्रेष्ठ महिला कर्मचारियों को संगठन की अध्यक्षा श्रीमती नीलिमा पांडा एवं अन्य सदस्यों द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया I कार्यक्रम के दौरान संगठन की उपाध्यक्षा श्रीमती गौरी श्रीवास्तव, सदस्या श्रीमती पूनम सिंह, श्रीमती मधु शुक्ला, सचिव श्रीमती स्वाति सिंह, श्रीमती सुनिता शुक्ला ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये । इसके अलावा वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. मधुलिका सिंह ने महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण बातों पर प्रकाश डाला I कार्यक्रम का संचालन सचिव, महिला कल्याण संगठन श्रीमती मधु शुक्ला द्वारा किया गया I