क्षेत्राधिकारी ने गुलड़िया गौरी शंकर मेले का किया निरीक्षण,देखी व्यवस्थाएं
सिरौली। सिरौली क्षेत्र के गांव गौरी शंकर गुलड़िया पर लगने वाले प्रसिद्ध मेले में डॉक्टर दीपशिखा अहिरबन पहुंची और व्यवस्थाऔं को देखा। इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गौरी शंकर गुलड़िया में महाशिवरात्रि पर विशाल मेला लगता है। यहां पर दूर दराज से शिव भक्त आते हैं और भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं। जिसके लिए प्रशासन ने महिलाओं के लिए अलग-अलग बैरिकेडिंग की है। और मेले में अस्थाई चौकी भी बनाई गई है। गुरुवार को सीओ डॉक्टर दीपशिखा अहिरबन ने मेले की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने सड़क के किनारे दुकान न लगाने की हिदायत दी है। जिससे सड़क पर जाम की स्थिति ना बने। इस दौरान सिरौली इंस्पेक्टर लव सिरोही व स्टाफ मौजूद रहा।