नौदिवसीय श्रीमद भागवत ज्ञान महायज्ञ व कथा विशाल भंडारे के साथ संपन्न
घोरावल, सोनभद्र। घोरावल ब्लॉक के औराही में स्थित मां काली मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञान महायज्ञ एवं कथा मंगलवार को विशाल भंडारे के साथ संपन्न हो गया। मुख्य यज्ञाचार्य पं. हरीराम मिश्रा के नेतृत्व में यज्ञाचार्यों द्वारा कलश विसर्जन, पूर्णाहुति, मंडपादि के समस्त कार्यक्रम सनातन परंपरा के अनुरूप विधि विधान से किया गया। श्रद्धालुओं ने देर शाम तक चले भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। कथा वाचक पं. गणेशदेव पांडेय एवं पं. श्यामबली पाठक को श्रद्धालुओं ने विदाई दी। इस अवसर पर पं. गणेश देव पांडेय ने कहा कि, व्यक्ति को सदैव धर्म और अधर्म के संघर्ष में अंततः धर्म की विजय होती है और अधर्म पराजित होता है। भगवान सदैव धर्म और सत्य के पक्ष में होते हैं। महाभारत के युद्ध में पांडवों की तुलना में कौरवों की सेना कई गुना बड़ी थी लेकिन पांडवों ने कौरवों को पराजित किया क्योंकि धर्म पांडवों के पक्ष में था। उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं का आह्वान किया कि, वे सभी सत्य, परोपकार, करुणा, त्याग जैसे मानवीय मूल्यों को आत्मसात करें।नशाखोरी, दहेज प्रथा, ऊंच नीच जैसी कुरीतियों से दूर रहें और अपने बेटे बेटियों को अच्छी शिक्षा व संस्कार देकर उन्हें मानवता की राह पर चलने के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर रमेशराम पांडेय, रामानंद पांडेय, बजरंग दल के विभाग संयोजक राजीव कुमार, रामआसरे, शुभम कुमार, गोविंद, रवि, राजू चौबे, प्रशांत तिवारी, राहुल, लवकुश, अशोक, निर्मला देवी, पार्वती देवी, अरुण सिंह, लवकुश चौबे समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।