नवोदय युवा समिति में हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष में अपना अखबार बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया 

Share
नवोदय युवा समिति में हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष में अपना अखबार बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया
पिलखुवा
नवोदय युवा समिति द्वारा हिन्दी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष में केoएमo एस o इंटर कालेज में अपना अखबार बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई
कार्यक्रम के संयोजक  फोटो जर्नलिस्ट राजेंद्र सिंह राठी ने बताया कि हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष में बाल विकास के उद्देश्य से आयोजित  अपना अखबार खुद बनाओ प्रतियोगिता में 45 छात्रों ने हिस्सा लेकर अखबार  को तैयार करने में किस-किस चीज की आवश्यकता होती है  इस ओर ध्यान देकर जानकारी प्राप्त की  1o छात्रों ने अपना अखबार बनाने में अहम बिंदुओं के साथ फोटो और लेख लिखकर विशेष रूचि दिखाई प्रतियोगिता के माध्यम से आज के युवा संपादक के रुप में  मिशन से दूर होती पत्रकारिता पर अपने विचार रखे और पर्यावरण ,वर्तमान घटनाक्रम और राजनीति पर अपने विचार लिखकर अपना स्वतंत्र अखबार बनाया प्रतियोगिता के दौरान हिस्सा लेने वाली छात्र पलक रावत ने कहा  कि इस तरह के   आयोजन से हमे अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर  मिलता है और अन्य जानकारी भी प्राप्त होती है  छात्र वंस टॉक ने कहा कि पहली बार अपना अखबार   बनाने में काफी समय लगा और हम प्रतिदिन कितना बड़ा अखबार देखते हैं उसे बनाने में कितना कार्य करना पड़ता है इसकी जानकारी प्राप्त हुई  प्रधानाचार्य ममता भारद्वाज ने श्रेष्ठ अखबार बनाने वाले छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पत्रकारिता दिवस के अवसर  पर युवाओं में पत्रकारिता के प्रति जागरूकता  के उद्देश्य से अपना अखबार बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन अच्छी पहल है इससे छात्रों को अखबार के महत्व की जानकारी प्राप्त हुई छात्रों ने अपनी रुचि के अनुसार अपना अखबार बनाया प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले छात्रों में  पलक रावत ,कशिश माही गर्ग ,इकरा सैफी ,रिया पाल मनीष सिंगल,सुमित कुमार ,निखिल वर्मा ,वंश टोंक ,अर्जुन प्रजापति ने श्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया आयोजन में सुशील कुमार,शिवानी,दिनेश कुमार,डोली कर्दमवाल, मनोज शर्मा ,रामावतार वर्मा ,नरेंद्र टोंक, महेंद्र सिंह, रितु सिंह ,जतिन सिंह निकिता आदि का  सहयोग रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *