शुद्ध पेयजल क्षेत्र पंचायत वासियों को मिले नगर पंचायत दृढ़ संकल्पित: बेबी अबरार

Share
शुद्ध पेयजल क्षेत्र पंचायत वासियों को मिले नगर पंचायत दृढ़ संकल्पित: बेबी अबरार
शहीद मरेश मजार परिषर में 1 हॉर्स पावर समरसेबल लगने से जायरीनों की समस्या होगी खत्म- बेबी अबरार
भदोही। नगर पंचायत क्षेत्र घोसियां द्वारा क्षेत्र के पेयजल व्यवस्था की सुधार के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। रविवार को वार्ड 6  शहीद मरेश मजार परिषर में लगे रहे एक हॉर्स पावर समरसेबल पंप का चेयरमैन बेबी अबरार ने  शुभारंभ किया। इस दौरान चेयरमैन बेबी अबरार ने कहा कि शहीद मरेश मजार पर आने वाले जायरीनों को पेयजल की समस्या से काफी समय से जूझना पड़ा है जो अब उन्हें इस समस्या से निजात जल्द ही मिल जाएगी। वहीं चेयरमैन पति व प्रतिनिधि अबरार अहमद ने कहा मजार परिषर में समरसेबल पंप लगवाया जा रहा है। समरसेबल पंप लग जाने के बाद उसे 5 सौ मीटर पाइप लाइन से जोड़ने का काम किया जाएगा। उसके बाद मजार परिषर सहित आदि घरों में जो पेयजल की समस्या थी। वह अब समाप्त हो जाएगी। चेयरमैन ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में कई समरसेबल पंप लगवाए जा चुके है जो क्षेत्र में उत्पन्न पेयजल की समस्या काफी हद तक खत्म हो गई है। कहा क्षेत्र में वर्षो से पेयजल की समस्या से जूझ रही जनता को अब शुद्ध पेयजल घर-घर पहुंचाने के लिए नगर पंचायत घोसियां दृढ़ संकल्पित है जिसे पूरा कर के ही दम लेगी। इधर क्षेत्र में लगातार हो रहे समरसेबल की बोरिंग से जनता चेयरमैन बेबी अबरार के कारनामो की माला जप रही है तो वहीं नगर की चहुंमुखी विकास की उम्मीद भी लगाए हुए है। इस मौके पर हाजी खदेरू, हाजी मदेरू, हाजी अबरार अहमद, शामुद्दीन, हबीब शेख, साहेब अली, सैफ अली, बदरे आलम, शाहिद, पप्पू, अर्श, डी कैफ बाबा, कल्याण मुजावर, आशु दुबे, आरिफ सिद्दीकी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *