सड़क व नाली निर्माण कार्य का पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया निरीक्षण 

Share
जनता की समस्याओं का किया जा रहा है समाधान: डॉ.मो.अतहर अंसारी
सड़क व नाली निर्माण कार्य का पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया निरीक्षण
भदोही। नगर के घमहापुर वार्ड संख्या 26 में बन रहे इंटरलॉकिंग सड़क व अंडर ग्राउंड नाली का सोमवार को पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ.मो.अतहर अंसारी निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। लोगों ने उनका फूलों का हार पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि ने बताया कि वार्ड में नन्हे के मकान से सेराज के मकान व मेंहदी हसन के मकान से होते हुए मस्जिद तक 19 लाख 74 हजार रुपए की लागत से अंडरग्राउंड नाली व इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। कार्य लगभग पूरा हो चुका है। कुछ काम शेष रह गया है। जैसे ही काम पूरा हो जाएगा। वैसे ही लोकार्पण कर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। वार्ड के लोगों ने ठेकेदार की तारीफ की और कहा कि ठेकेदार द्वारा बड़े ही ईमानदारी के साथ मानक को पूरा करते हुए इंटरलॉकिंग सड़क व अंडर ग्राउंड नाली का निर्माण कराया जा रहा है। वार्ड के लोगों ने इमाम चौक के पास इंटरलॉकिंग कराए जाने की मांग उनके सामने रखा। जिस पर पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि ने शीघ्र ही वहां पर इंटरलॉकिंग कराए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने इसके लिए नगर पालिका परिषद के जिम्मेदार को निर्देश दिए कि तत्काल वहां की नापी कराया जाए और इससे अवगत कराते हुए कार्य को शुरू करा लें। ताकि वार्ड के लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न होने पाएं। उन्होंने कहा कि नगर में जहां कहीं भी कोई समस्या है। उसका प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा रहा है। आगे भी इसी तरह से किया जाता रहेगा। इस मौके पर सभासद अबरार अहमद, इसरार अंसारी, गुलाम हुसैन संजरी, सेराज अंसारी, सलीम शाह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *