मां सरस्वती पूजन समारोह एवं मां दुर्गा मंदिर स्थापना दिवस
अजीत विक्रम
सादात हुरमुजपुर ग्राम सभा में हर साल के भाती इस साल भी बड़े हर्ष उल्लास के साथ सरस्वती पूजन समारोह एवं मां दुर्गा स्थापना दिवस मनाया गया तथा विशाल भंडारा किया जाता है इस दौरान मुख्य अतिथि अशोक पांडे ने कहा कि ग्राम वासियों को पूजन समारोह में आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया
अध्यक्ष श्री सूर्यभान सिंह उपाध्यक्ष सूरज प्रजापति कोषाध्यक्ष अजीत सिंह बाबू सरस्वती वंदना गीत गायक कलाकार राजन दुबे सूबेदार सनेही आनंद प्रजापति इत्यादि लोग मौजूद रहे
बसंत पंचमी 14 फरवरी 2024 का दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन माता सरस्वती का प्राकट्य हुआ था। मान्यता है कि बसंत पंचमी पर शिक्षा की शुरुआत करने से बच्चे को करियर में सफलता मिलती है। इस दिन बच्चों को भी पूरे विधि विधान से माता सरस्वती का पूजन करना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति को पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं से छुटकारा मिलता है। साथ ही इस दिन राहु की दशा से प्रभावित लोगों को भी पूजा पाठ करना चाहिए।
मां सरस्वती ज्ञान और विद्या की देवी हैं। बसंत पंचमी के अबूझ मुहूर्त में शिक्षा आरंभ करना शुभ माना जाता है। इसलिए इस दिन विद्यारंभ संस्कार भी किया जाता है। संगीत या कला की शिक्षा शुरू करने से पहले उनकी पूजा की जाती है कुरुक्षेत्र: साल में चार बार नवरात्रि त्योहार मनाया जाता है। इसमें दो बार गुप्त नवरात्र होते हैं। 22 मार्च को चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गई है। हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्र की काफी सारी मान्यताएं है। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा का जन्म हुआ था और मां दुर्गा के कहने पर ही ब्रह्मा जी ने सृष्टि का निर्माण किया था, इसलिए चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से हिंदू वर्ष शुरू होता है। इसके अलावा कहा जाता है कि भगवान विष्णु के सातवें अवतार भगवान राम का जन्म भी चैत्र नवरात्रि में ही हुआ था, इसलिए धार्मिक दृष्टि से भी चैत्र नवरात्र का बहुत महत्व है।