कब्रिस्तानों में सोलर लाइट लगाए जाने के लिए विधायक को दिया पत्रक

Share
कब्रिस्तानों में सोलर लाइट लगाए जाने के लिए विधायक को दिया पत्रक
पूर्व सभासद ने पत्रक देकर शब-ए-बरात पर्व से पहले सोलर लाइट लगाने की मांग की
भदोही। नगर के पूर्व सभासद एवं प्रमुख समाजसेवी व समाजवादी बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर वाहिनी के प्रदेश सचिव दानिश सिद्दीकी ने आगामी पर्व शब-ए- बरात पर रोशनी करने के लिए विधायक जाहिद बेग को एक पत्रक दिया। और मांग किया गया कि पर्व पर नगर एवं आसपास के कब्रिस्तानों पर सोलर लाइट लगाए जाए। मदारीपुर में सलाहुद्दीन सिद्दीकी के बगल वाले कब्रिस्तान, मदारीपुर में अकील खां व हुसैन अली के बगल वाले कब्रिस्तान, मदारीपुर में सलमानी कब्रिस्तान, लाइन उसपार मदारीपुर में जाकिर शेख के बड़े बगीचे के बगल वाले कब्रिस्तान मदारीपुर, कुरैशी कब्रिस्तान, मीराशाह, राइन कब्रिस्तान औराई रोड, सैयद नियाज बाबू के कब्रिस्तान औराई रोड, सादिक बाबा के कब्रिस्तान एमए समद के सामने, लाइन शाह बाबा के बगल वाले कब्रिस्तान, स्टेशन रोड डाकखाना के बगल वाले कब्रिस्तान, बीडा के पीछे वाले दोनों कब्रिस्तान, काजीपुर बडे वाले कब्रिस्तान, नूरखांपुर के बडे वाले कब्रिस्तान, लालटेन शाह बाबा के बगल वाले कब्रिस्तान, गुलालतारा के बगल वाले कब्रिस्तान, शाहिद खां के बगल वाले कब्रिस्तान, तसला शाह बाबा के बगल वाले कब्रिस्तान गोला मंडी, कर्बला शहीद के बगल वाले कब्रिस्तान गोला मंडी, आलम शहीद के बगल वाले कब्रिस्तान आलमपुर, सैयद एखलाक व हाजी इमाम बेग के कब्रिस्तान आलमपुर में सोलर लाइट लगाए जाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *