बहराइच पहुंचे प्रभारी संजय निषाद ने इंडिया गड़बंधन पर कसा तंज

Share

बहराइच पहुंचे प्रभारी संजय निषाद ने इंडिया गड़बंधन पर कसा तंज

बहराइच  बहराइच महोत्सव का उद्घाटन करने के लिए रविवार को प्रभारी मंत्री संजय निषाद का आगमन हुआ l उन्होंने जीआईसी ग्राउंड में चल रहे बहराइच महोत्सव का फीता काट कर शुभारंभ किया l इस दौरान उनके साथ जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला, सीडीओ राम्या आर, और दर्जनों जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे। मीडिया से बात चीत के दौरान वह गठबंधन पर जमकर बरसे l उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन बिन दूल्हे की बारात है l यहां दाल मिल जाते हैं लेकिन दिल नहीं मिलते l साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी को कांग्रेस पार्टी की गलत नीतियों का परिणाम बताया l उन्होंने कहा कि इससे पहले भी गठबंधन हो चुका है l तब सपा हाफ हो गई थी l कांग्रेस साफ हो गई थी l किसानों के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसान हमारे साथ हैं l कुछ किसान नाराज चल रहे हैं उनको मनाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *