बहराइच पहुंचे प्रभारी संजय निषाद ने इंडिया गड़बंधन पर कसा तंज
बहराइच बहराइच महोत्सव का उद्घाटन करने के लिए रविवार को प्रभारी मंत्री संजय निषाद का आगमन हुआ l उन्होंने जीआईसी ग्राउंड में चल रहे बहराइच महोत्सव का फीता काट कर शुभारंभ किया l इस दौरान उनके साथ जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला, सीडीओ राम्या आर, और दर्जनों जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे। मीडिया से बात चीत के दौरान वह गठबंधन पर जमकर बरसे l उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन बिन दूल्हे की बारात है l यहां दाल मिल जाते हैं लेकिन दिल नहीं मिलते l साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी को कांग्रेस पार्टी की गलत नीतियों का परिणाम बताया l उन्होंने कहा कि इससे पहले भी गठबंधन हो चुका है l तब सपा हाफ हो गई थी l कांग्रेस साफ हो गई थी l किसानों के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसान हमारे साथ हैं l कुछ किसान नाराज चल रहे हैं उनको मनाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है।