उद्योग बन्धु की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने कई उद्यमियों की समस्याओं का अबिलंब निस्तारण करने का दिया निर्देश

Share
हाईवे के दोनों बॉर्डरों पर विश्व प्रसिद्ध कालीन नगरी भदोही में आपका स्वागत है” अंकित लगेंगे बोर्ड:  जिलाधिकारी
उद्योग बन्धु की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने कई उद्यमियों की समस्याओं का अबिलंब निस्तारण करने का दिया निर्देश
भदोही। जिलाधिकारी विशाल सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु बैठक आहुत की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में व्यापारी बन्धु/उद्योग बन्धुओं से जुड़े मामलों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से निर्धारित समय अवधि में किया जाये, व्यापारियों/उद्यमियों के प्रति सहयोगात्मक रूख अपनाया जाये और उद्यमियों के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण समय से किया जाये, जिससे कि जनपद में अधिक से अधिक रोजगार के साधन सृजित हों, उद्यमी अपने उद्योग को बेहतर ढंग से संचालित कर सकें। जिलाधिकारी ने व्यापारियों, उद्यमियों के उद्योग के संचालन में आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि व्यापारी बन्धुओं से सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण नियमानुसार प्राथमिकता पर सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने व्यापारियों की विद्युत बिल से संबंधित समस्याओं के दृष्टिगत अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि मानक के अनुसार उचित देय विद्युत बिल व्यापारियों को दिया जाए, इसमें किसी भी प्रकार का टेक्निकल प्रॉब्लम हो तो उसे ठीक कर लिया जाए। व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा जमीन व राजस्व पट्टे से जुड़ी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर उप जिलाधिकारी औराई व उप जिलाधिकारी भदोही से फोन पर वार्ता कर एक सप्ताह के अन्दर समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने एन एच ए आई को निर्देशित करते हुए कहा कि हाईवे के इलाहाबाद व वाराणसी साइड के दोनों बॉर्डर पर एवं गोपीगंज में साइडलेन पर मुख्यालय, ज्ञानपुर रोड पर जाने के लिए मार्किंग कराए और साथ ही एक सुंदर सा बोर्ड लगाए, बोर्ड पर भदोही कालीन का चित्र (लोगो), साइन बोर्ड लगवाएं, जिससे लोगों को पहुंचने में कोई असुविधा ना हो। जिलाधिकारी ने में.मैंब वूलेंस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर रियाजुल हसनैन अंसारी के द्वारा क्रय किए गए किए गए स्टांप शुल्क वापस किए जाने हेतु सब रजिस्ट्रार भदोही को निर्देशित किया। वहीं उन्होंने  सभी खंड विकास अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर निर्देशित किया कि पोर्टल पर जो भी शिकायत संबंधी एप्लीकेशन आ गई है उसे अपने स्तर से एक सप्ताह के अंदर सत्यापन कर फारवर्ड करना सुनिश्चित करें ताकि उस पर कार्रवाई की जा सके lउपायुक्त उद्योग आशुतोष पाठक ने कहा कि “एक जनपद एक उत्पाद” से संबंधित समस्त निर्यातक इकाइयों के परिसर में मतदाता जागरूकता से संबंधित बैनर एवं पोस्टर लगाकर कार्मिकों व बुनकरों के साथ रैली निकाल कर उन्हें अवश्य मतदान करने की शपथ दिलाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार, उपायुक्त उद्योग, जनपद के व्यापारी,उद्यमी , निवेशकों व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी गण सहित अन्य सभी सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *