सद्भावना कप अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ
कृपाशंकर यादव
गाजीपुर । सद्भावना कप अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ नेहरू स्टेडियम गोराबाजार में हुआ । यह प्रतियागिता 07 मार्च 2024 से 10 मार्च 2024 तक संचालित रहेगी। सर्वप्रथम अतिथि सत्कार के क्रम उपस्थित मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियो का माल्यार्पण, अंगवत्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
प्रतियोगिता प्रारम्भ होने से पूर्व मुख्य अतिथि अभिनव सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर यादव ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच साईं अलवर राजस्थान एवं सोनीपत हरियाणा के मध्य खेला गया। मैच के दौरान निर्धारित समय में एकतरफा मुकाबले में साईं अलवर राजस्थान नें सोनीपत हरियाणा पर 8-0 बढ़त बनाकर विजयी घोषित हुईं। प्रतियोगिता का दूसरा मैच करमपुर एवं पटना के मध्य खेला गया जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी सदर सुधाकर पाण्डेय नें खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्साहवर्धन किया स मैच के दौरान करमपुर नें पटना को 7-0 की शिकस्त देकर जीत दर्ज कीस प्रतियोगिता मे निर्णायक की भूमिका में हॉकी इंडिया के तरफ से रमीज कुरैशी एवं मनीष कुमार द्विवेदी ने निभाई तथा टेक्निकल टेलब पर अमिताभ गौतम, स्कोरिंग जज संदीप पाठक एवं टाइमिंग जज के लिए सूर्य प्रताप सिंह उपस्थित थे। मुख्य अतिथि अभिनव सिन्हा ने खिलाड़ियो का उत्साहवर्घन करते हुए अपने सम्बोधन मे खिलाड़ियो को कड़ी मेहनत कर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रोशन करने बात कही। प्रतियोगिता के अध्यक्ष नफीस अहमद ने कहा कि जनपद में कई वर्षाे से हॉकी की प्रतियोगिता न होने से हमारा जनपद पीछे हो गया था। इस प्रतियोगिता से खिलाड़ियो मे उत्साह बढेगा, खिलाड़ी अधिक से अधिक मेहनत कर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रोशन करेगे, इसी उद्देश्य से यह प्रतियोगिता करायी गयी है और आगे भी इसी तरह हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया इस 04 दिवसीय प्रतियोगिता मे देश की विभिन्न राज्यो की टीमे प्रतिभाग करेगी। जिसमें मुख्यतः उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज, सी आर पी एफ दिल्ली, सोनीपत हरियाणा, उड़ीसा सेल, अलवर साई (राजस्थान), स्पोर्टस हॉस्टल रामपुर, बिहार ईलेवन, वाराणसी, करमपुर, एवं मेजबान गाजीपुर के अलावा अन्य संभावित टीमें प्रतिभाग करेगी। इस अवसर पर अरविन्द यादव जिला क्रीडा अधिकारी, ग्यासुद्दीन आजाद अब्दुल मजीद, दिनेश यादव, शाहजहां खान, , अकील अहमद ,हीरा यादव,राकेश तिवारी, आदिल, राजेश प्रजापति, राजन प्रजापति , धीरज सिंह, , सर्वदेव यादव कुश्ती कोच, मो0 इलियास,समशी, रइस अहमद (राजू ), आशिफ इक़बाल, मोईन, करन एवं अन्य खिलाड़ीगण एवं खेल प्रेमी तथा भारी संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे।